सनी लियोनी बॉलीवुड के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं हैं। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सनी एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज बन गई हैं। एक्टिंग, डांसिंग के अलावा उन्होंने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया। हाल ही में उन्होंने प्रो-कबड्डी लीग की ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रगान गाया था। धीरे-धीरे जब लोग उनकी हॉट इमेज को भूल दूसरे पहलुओं पर ध्यान देने लगे थे, तो उन्होंने एक सिजलिंग फोटो शूट के साथ दोबारा बता दिया कि हॉटनेस का मामले में कोई सनी को पीछे नहीं छोड़ सकता है। सनी ने एक कॉन्डम ब्रैंड के कैलेंडर के लिए फोटो शूट किया था। डब्बू रतनानी के इस फोटोशूट में सनी पहले से कहीं ज्यादा हॉट और सेंशुअस लग रही हैं। डब्बू ने इस शूट की 2 तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रगान गाकर सनी कुछ विवादों में आ गई थीं। राष्ट्रगान के कुछ शब्दों का उच्चारण सही ढंग से ना करने के मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। सनी ने प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रगान गाया था।
सोशल प्लैटफॉर्म के अलावा सनी बॉलीवुड में सफलता के नए आयाम छू रही हैं। जल्द वो ‘तेरा इंतजार’ फिल्म में अरबाज खान के साथ नजर आने वाली हैं। लेकिन केवल अरबाज ही अकेले खान नहीं है जिनके साथ सनी ने काम करेंगी। सनी ने किंग खान की फिल्म रईस में उनके साथ एक आइटम नंबर किया है। जिसे उन्होंने सपने के सच होने जैसा बताया था।
Exclusive: Shot 1: @SunnyLeone For Manforce 2016 #Calendar #DabbooRatnaniPhotography pic.twitter.com/j9rmztzpZc
— DABBOO RATNANI (@DabbooRatnani) August 2, 2016
Exclusive: Shot 2: Stunning @SunnyLeone For Manforce 2016 Calendar #DabbooRatnaniPhotography pic.twitter.com/A5apsyoB3u
— DABBOO RATNANI (@DabbooRatnani) August 2, 2016
