बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इंडस्ट्री में अपनी परफेक्ट कर्वी बॉडी के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उन्हें ये बॉडी ऐसे ही नहीं मिली है। इसके लिए वह काफी मेहनत करती हैं। अपनी बॉडी को मेंटेन करने के लिए सनी के पास ऐसे इंस्ट्रक्टर हैं जो जिम में उनसे इतनी मेहनत कराते हैं कि सनी की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। जी हां, सनी अपनी बॉडी को मेंटेन करने के लिए एक्सरसाइज की कई रेज करती हैं। एक इंटरव्यू में सनी बताती हैं वह साउथ अफ्रीका, केप टाउन गई थीं वहां उनके ट्रेनर लियन वेंटजिल ने उनपर हमेशा नजर रखी। इस दौरान सनी का खाना पीना, सोना, उठना, ट्रेनिंक और फिर रिपीटेश ये सब उनके साथ चलता रहा।

सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्सरसाइज करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। यह एक वीडियो था, जिसमें सनी एक बड़े से बॉक्स को धकेलती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान सनी उस बॉक्स को धकेलने में अपनी पूरी जान लगाती दिखाई दे रही हैं। सनी ने अपने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है-‘हाहा.. बॉक्स आसानी से धकेला नहीं जा रहा था, यह बहुत हेवी था। मुझे अगली बार इससे हल्का चाहिए @lian_wentzel’

इसके बाद सनी ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह पुशअप्स करती दिखाई दे रही हैं। साथ ही एक पुशअप करने के बाद वह पास पड़े डंबल को छूती हैं। इस वीडियो को भी सनी ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया था। सनी ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- ‘एक चीज जिसे में बहुत हेट करती हूं। पुशअप्स @lian_wentzel’ देखें वीडियो:-

ये हैं सनी के इंस्ट्रक्टर:-

https://www.jansatta.com/entertainment/