एक बार फिर ‘बेबी डॉल’ सनी लियोनी ने अपना जलवे बिखेर दिया है। आगामी फिल्म ‘एक पहेली लीला’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है।
अब दर्शकों को यह ट्रेलर पसंद तो आएगा ही, बात यह है कि फिल्म के एक गाने के लिए सनी लियोन को दूध से नहाना पड़ा है। सनी लियोन खुद बेहद सुंदर हैं और उस पर यह ‘दूध स्नान’ उनकी खूबसूरती में और निखार ले आ रहा है।
सूत्रों की मानें तो सनी लियोन को 100 लीटर दूध से नहलाया गया है। फिल्म मेकर और सनी ने इस गाने को सिजलिंग हॉट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
PICS: फ़िल्म ‘एक पहेली लीला’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं सनी लियोन
फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है।
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में सनी लियोन सुपरहिट सॉन्ग ‘ढोली तारों ढोल बाजें’ पर नाचती नज़र आएंगी। यह वही गीत है जिसपर ऐश्वर्या राय ने अपनी अदाओं से सबको कायल कर दिया था।
सलमान-ऐश्वर्या के हिट सॉन्ग ‘ढोली तारो’ पर थिरकेंगी सनी लियोन
देखना यह है कि सनी लियोन किस तरह ऐश्वर्या को टक्कर देती नज़र आती हैं।