बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी जिनकी बायोपिक ‘करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ आज यानी 16 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। एक्ट्रेस ने इसी बीच अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फैमिली फोटो शेयर की है। दरअसल सनी लियोनी के द्वारा गोद ली गई निशा को परिवार में शामिल हुए एक साल पूरे हो गए हैं। पति डेनियल वेबर और बेटी निशा के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक्ट्रेस सनी ने एक इमोशनल पोस्ट को भी शेयर किया है।
पोस्ट में सनी लिखती हैं, ”एक साल पहले हमारी लाइफ बदल गई थी, जब हम दोनों तुम्हें अपने घर लेकर आए थे। आज तुम्हारे इस घर में एक साल पूरे हो गए हैं। मुझे ऐसा महसूस ही नहीं होता कि अभी सिर्फ एक साल ही हुए हैं, मुझे लगता है कि जैसे मैं तुम्हें वर्षों से जानती हूं। तुम मेरी लाइफ और आत्मा का एक हिस्सा हो और इस दुनिया की सबसे प्यारी बेटी हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं निशा कौर वेबर।” बता दें कि सनी और वेबर ने बीते साल जुलाई में निशा को लातूर से गोद लिया था। उस वक्त सनी ने कहा था, ”जिस पल हमें निशा की तस्वीर मिली थी, मैं बेहद उत्साहित हो गई थी, भावुक और कई तरह की फीलिंग्स से होकर गुजर रही थी। हमें सब कुछ फाइनल करने में कम से कम तीन हफ्ते लग गए। आमतौर पर लोगों को तैयारियां करने के लिए 9 महीने का समय मिलता है।”
साल 2018 के मार्च माह में सनी और डेनियल ने ट्विंस बेबी के घर आने की घोषणा की थी। सनी ने उस वक्त इंस्टाग्राम पर लिखा था, ”हम पिछले काफी सालों से अपने परिवार को बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब हमारा परिवार पूरा हो गया, अशर सिंह वेबर और नोह सिंह वेबर और निशा कौर वेबर। हमारे बच्चों को जन्म कुछ हफ्तों पहले ही हुआ है, लेकिन वह हमारे दिलों में कई सालों से थे। भगवान ने हमारे लिए कुछ खास प्लान किया है। अब हम तीन बच्चों के माता-पिता हैं। सभी को सरप्राइज।”