तमाम विवादों के बाद सनी लियोनी की बायोपिक रिलीज़ हुई थी। इस वेब सीरीज़ को लेकर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) में काफी नाराजगी थी और एसजीपीसी ने ‘कौर’ शब्द को लेकर काफी ऐतराज जताया था। हालांकि इस विवाद के बावजूद सनी की बायोपिक Zee5 पर रिलीज़ हुई थी और अब इस वेब सीरीज़ के दूसरे सीज़न का ट्रेलर सामने आ गया है।

‘करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ सीज़न 2 का अनकट ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और सीज़न 2 में सनी के पॉर्न स्टार बनने के बाद की कहानी को दिखाया जाएगा। ट्रेलर में सनी और उनके परिवार के बीच बढ़ती टेंशन पर फोकस किया गया है और सनी और डेनियल वेबर की लव स्टोरी को भी लोग इस सीज़न में देख सकेंगे।

2011 में बिग बॉस शो से सनी लियोनी बेहद चर्चा में आ गईं थी। इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म जिस्म 2 के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद भी सनी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और उन्होंने भारत में अपना एक दर्शक वर्ग खड़ा कर लिया है। सनी ने डेनियल वेबर से शादी रचाई है और इस कपल के तीन बच्चे हैं। सनी ने 2017 में लातूर से निशा नाम की बच्ची को एडॉप्ट किया था और उन्होंने मार्च 2018 में सरोगेसी के सहारे दो बच्चों नोवाह और एशर को अपनी फैमिली में शामिल किया था।

सनी पहले इस वेब सीरीज़ को लेकर निश्चिन्त नहीं थी लेकिन जब उन्होंने देखा कि इस वेब सीरीज़ के निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस उनकी बायोपिक को लेकर बेहद गंभीर हैं तो उन्होंने इस सीरीज़ में इंटरेस्ट दिखाना शुरू किया था। सनी ने इस वेबसीरीज़ को अपनी ज़िंदगी के बेहद करीब बताया था और तमाम विवादों के बावजूद सनी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस वेबसीरीज़ को प्रमोट करने में जुटी रही हैं। सनी की बायोपिक का सीज़न 2  का प्रीमियर 18 सितंबर से होगा। इस शो को Zee5 पर देखा जा सकता है।

https://www.jansatta.com/entertainment/