रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने चुनावों में अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को धूल चटा दी। ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने हैं। हालांकि चुनावों से पहले सभी न्यूज चैनल हिलेरी के जीतने की संभावनाओं को प्रबल बता रहे थे, लेकिन सभी चुनाव विशेषज्ञों के अनुमानों को गलत साबित करते हुए ट्रंप को कुल 288 इलेक्टॉरल वोट मिले। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर कहा- सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने पर पूरा सरकारी सिस्टम लाल हो गया है। ट्रंप की मंशा पर सवाल उठाते हुए सनी ने कहा- ट्रंप को अब कुछ भी करने के लिए बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वीडियो- सलमान खान और गोविंदा एक बार फिर बनेंगे ‘पार्टनर’
बता दें कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 वोट चाहिए होते हैं। मालूम हो कि इन नतीजों के साथ रिपब्लिकन पार्टी अमेरिका की सत्ता में आठ साल बाद वापसी की है। चुनाव के दौरान पूरे वक्त भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का रुझान भी इसमें बना रहा। नतीजे आने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्रंप की पर अपने कॉमेंट्स दिए हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने इस बारे में ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अक्षय कुमार की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने जहां डोनाल्ड ट्रंप की तुलना डिजनी के कार्टून कैरेक्टर डोनाल्ड डक से करते हुए उन्हें इग्नोरेंट, सेक्सिस्ट और रेसिस्ट बताया वहीं अर्जुन रामपाल ने लिखा- ओ तेरी!! ये जीत गया। उम्मीद करता हूं जिन्हें अमेरिका जाना है उनके पास पहले से उनका वीजा मौजूद हो। अर्जुन रामपाल का यह कमेंट कथित रूप से इस बारे में है कि ट्रंप के आने के बाद लोगों को अमेरिका का वीजा लेने में दिक्कत होगी। उधर हुमा कुरेशी ने लिखा है कि ट्रंप का राष्ट्रपति चुना जाना कुछ वैसा है जैसे जब आप बहुत ज्यादा रिएलिटी शो देखते हैं तो होगा है। चलिए देखते हैं कि किस-किस सेलेब्रिटी ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर क्या-क्या कहा।
Donald Duck waddling to the White House doesn't seem to be just a surreal nightmare. Misogyny plays its trump card and wins..
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) November 9, 2016
'Ignorant,sexist,racist but jeez thank God ,not a feminist!' said the birdbrained followers as they flapped their wings for Donald Duck ..
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) November 9, 2016
A leader like Trump connects with our meanness He tells us don't feel guilty there are many as vicious as you are . We love him for it .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) November 9, 2016
https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/796227200944992256?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ShirishKunder/status/796255904278585344?ref_src=twsrc%5Etfw
Did Trump really thank the secret service?? Yes he did… luurvely! Welcome to Disneyland..we are now serving acid on receipt of your stub!
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 9, 2016
Oh Teri!!!!! Yeh jeetgaya. New president #donaldtrump. Hope all visiting America have got their visas.
— arjun rampal (@rampalarjun) November 9, 2016
Dear America , Trump is what happens when you watch too much Reality TV
— Huma Qureshi (@humasqureshi) November 9, 2016
https://twitter.com/RichaChadha_/status/796268014920409088?ref_src=twsrc%5Etfw