सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की तरह ही हरियाणा की सुनीता बेबी (Sunita Baby) बेस्ट परफॉर्मर बनकर उभरी हैं। यूट्यूब पर सुनीता बेबी के कई डांस वीडियो  सपना चौधरी के वीडियो से भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इस बीच सुनीता बेबी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वह हरियाणा की ही डांसर मोनिका चौधरी के साथ बराबर का टक्कर दे रही हैं। वीडियो में सुनीता बेबी और मोनिका चौधरी मशहूर सॉन्ग शीशे का था दिल मेरा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों ही एक दूसरे को चुनौती देती दिख रही हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में पहली बार सुनीता बेबी मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary) के साथ डांस परफॉर्म करती दिख रही हैं। खास बात ये है कि दोनों ही डांसर खुले मंच पर डांस कर रही हैं। इन दोनों डांसर्स के इर्द-गिर्द देखने वालों की भीड़ लगी है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि सुनीता बेबी और मोनिका चौधरी के डांस को वहां मौजूद दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। उनके डांस को देख खुद को भी नाचने से रोक नहीं पा रहे हैं। डांस करते कई जगहों पर मोनिका और सुनीता बेबी एक-दूसरे के स्टेप को करने की चुनौती देतीं दिख रही हैं।

बता दें सपना चौधरी (Sapna Dnace) के अलावा इस वक्त हरियाणा में कई नई डांस परफॉर्मर सामने आईं हैं जो इंटरनेट पर कम समय में ही अपने डांस से लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। सुनीता बेबी, मोनिका चौधरी के अलावा श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) भी हरियाणा की एक बेहतरीन डांसर बनकर उभरी हैं।

हाल ही में बीच श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) का ‘गजबण पाणी ले चाली’ गाने पर उनका किया डांस इंटरनेट पर खूब पसंद किया गया। सपना चौधरी को बार बार देख चुके लोग श्रेया चौधरी के डांस को देख उनकी तुलना सपना चौधरी से कर चुके हैं। वहीं  इससे पहले डांसर सुनीता बेबी का भी इस गाने पर किया डांस काफी वायरल हुआ था। सुनीता बेबी के कई डांस वीडियो तो सपना चौधरी के वीडियो से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं। डांस परफॉर्मेंस से देशभर में लोकप्रिय हो चुकीं सपना चौधरी के पीछे अब डांसर्स की कई कतारें लग चुकी है।