सोनी टीवी की चर्चित रिएलिटी कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के होस्ट कपिल शर्मा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के बीच चल रही नोक-झोंक काफी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यूं तो कपिल और सुनील में इससे पहले भी झगड़े होते रहे हैं लेकिन इस बार यह मामला तब तूल पकड़ा जब फ्लाइट के दौरान कपिल ने सुनील को सभी के सामने काफी कुछ कह दिया। 16 मार्च को कपिल और उनके टीम मेंबर्स मेलबर्न से मुंबई आने वाली 12 घंटे की फ्लाइट में बैठे हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कपिल शर्मा ने व्हिस्की पी कर अपने को-स्टार्स को काफी कुछ कह दिया। इसके बाद सुनील ने जब कपिल शर्मा को शांत कराना चाहा तो उन्होंने अपना जूता निकाल कर सुनील को दे मारा। उन्होंने सुनील का कॉलर पकड़ा और उन्हें कई थप्पड़ मारे।
प्रत्यक्षर्शी ने बताया कि कपिल तेज आवाज में बोल रहे थे तुम लोगों को मैंने बनाया है। सबका करियर खत्म कर दूंगा। सबको निकाल दूंगा मैं। इस पर भी कपिल नहीं रुके। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल छोड़ने पर सुनील पर निशाना साधते हुए कपिल ने कहा- गया था ना तू तो। आया ना वापस मेरे ही पास। इस पूरे मामले के बाद हालांकि कपिल शर्मा ने सुनील से माफी मांग ली थी लेकिन उससे सुनील का खोया हुआ आत्मसम्मान वापस नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटर लिखते हुए कहा कि कपिल खुद को भगवान समझने की भूल नहीं करें। बता दें कि जिस सुनील ग्रोवर के साथ कपिल ने दुर्व्यवहार किया वह एक्सपीरियंस के मामले में कपिल से काफी बड़े हैं।
सुनील तकरीबन 17 साल से बॉलीवुड में न सिर्फ फिल्में कर रहे हैं बल्कि उन्होंने टीवी से लेकर रेडियो और वेब तक के लिए काम किया है। सुनील ने अपनी पहली फिल्म 1998 में प्यार तो होना ही था की थी, हालांकि यहां पर यह भी बताना होगा कि सुनील को यह कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली। उन्हें इसके लिए काफी मेहनत मशक्कत और स्ट्रगल करना पड़ा। द कपिल शर्मा शो को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाने में जिन लोगों का सबसे बड़ा हाथ है, उनमें आप बेशक सुनील ग्रोवर को गिन सकते हैं। जिस सुनील को आज टीवी पर देखते हैं उन्हें असल में उस दौर के मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी (फ्लॉप शो के स्टार) ने कॉलेज में एक एक्ट करते हुए देख लिया था। सुनील शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम मोहन ग्रोवर है।
उन्हें रेडियो और टीवी एडवर्टाइजिंग प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ऑफ इंडिया से शानदार वॉइस परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है। सुनील ने भले ही पहला लीड रोल फिल्म कॉफी विद डी में किया हो लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले वह प्यार तो होना ही था, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, जिला गाजियाबाद, फैमिली, गब्बर इज बैक और बागी जैसी फिल्मों में छोटे बड़े रोल करते रहे हैं। जब बात फिल्मों की आती है तो भी मैं यह करना पसंद नहीं करता जब तक कि यह बहुत ज्यादा जरूरी नहीं हो। आपको बता दें कि सुनील ने टीवी में चला लल्लन हीरो बनने नाम के शो से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने क्या आप पांचवी फेल चंपू हैं और कौन बनेगा चंपू जैसे शो किए। फिल्मी चैनल पर आने वाले ये सभी शो कॉमेडी थे।