सोनी टीवी के द कपिल शर्मा शो पर रिंकू भाभी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर के गाने का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। महिला दिवस के मौके पर अपलोड किए गए इस वीडियो में रिंकू भाभी के किरदार में सुनील शादी के बाद महिलाओं की बुनियादी दिक्कतों को बहुत ही कॉमिक अंदाज में उठाते नजर आ रहे हैं। गाने को टाइटल दिया गया है “मेरे हसबैंड मुजको पियार नहीं करते”। जी हां, यह वही लाइन है जिसे सुनील अक्सर कपिल शर्मा शो पर बोलते नजर आते हैं। अपने ही अंदाज में सुनील कई बार “जिंदगी बरबाद हो गया” और अपनी बाकी कई लाइनें बोलते नजर आते हैं। सुनील ग्रोवर के इस वीडियो को सिर्फ यूट्यूब पर एक दिन के अंदर 40 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
ऐलीफेंट कंपनी के बैनर तले बनाए गए इस गाने को कोरियोग्राफ और एडिट किया है मेहुल गदानी ने। गाने को म्यूजिक गुरु धओना ने दिया है। गाने के पूरे वीडियो का निर्देशन किया है समीप कंग ने। इस गाने को एलीफेंट कंपनी के ही यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया गया है और यह यूट्यूब पर 38वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जिन लोगों को सुनील का रिंकू भाभी वाला अवतार पसंद है उनके लिए यह सॉन्ग वाकई एक मजेदार ट्रीट है। मालूम हो कि सुनील का बर्थडे भी महिला दिवस के ही दिन पड़ता है।
मनोरंजन जगत की खबरों के लिए क्लिक करें
सुनील हरियाणा राज्य के सिरसा से हैं और उन्होंने चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर डिग्री ली है। जिस सुनील को आज टीवी पर देखते हैं उन्हें असल में उस दौर के मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी (फ्लॉप शो के स्टार) ने कॉलेज में एक एक्ट करते हुए देख लिया था। सुनील शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम मोहन ग्रोवर है। एक बार उन्होंने कहा- जो जोक्स में पब्लिक में करता हूं, उन्हें मैं पहले अपनी पत्नी आरती पर आजमाता हूं। यदि वह उन पर हंसती है तो मैं उन जोक्स के साथ आगे बढ़ता हूं, वरना मैं उन्हें लोगों को नहीं सुनाता। सुनील एक लंबा वक्त रेडियो पर भी बिता चुके हैं, हालांकि शायद ही उस वक्त लोगों ने उन्हें नोटिस किया हो।
