निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने बॉलीवुड में अक्षय कुमार, बॉबी देओल समेत कई स्टार्स के साथ काम किया। अब हाल ही में उन्होंने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के ब्रेकअप को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की शादी और तलाक पर भी अपनी राय दी। फिल्ममेकर ने कहा कि कपूर सिस्टर्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी चैलेंज का सामना किया है। हालांकि, वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी मां मिली जिसने हमेशा उनकी रक्षा करने की कोशिश की।

बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम गद्दी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर जब फिल्ममेकर से पूछा गया कि एक एक्ट्रेस के तौर पर करिश्मा कैसी थीं, तो उन्होंने कहा, “जब मैंने करिश्मा के साथ काम करना शुरू किया था, तब वह नई थीं। मुझे लगता है कि साल 2000 में मैंने जी चावला के साथ काम करना शुरू किया था। दुर्भाग्य से जूही चावला की डेट्स गड़बड़ा गईं और हमें उनकी जगह करिश्मा को लेना पड़ा। फिर मैंने अपनी शुरुआती कुछ शूटिंग रद्द कर दी थीं और करिश्मा के साथ काम शुरू किया। करिश्मा के साथ काम करने का अनुभव आरामदायक रहा।”

Hari Hara Veera Mallu Collection: पवन कल्याण की फिल्म ने तोड़ा ‘सैयारा’ और ‘छावा’ का रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन

करिश्मा की मां बबीता की तारीफ

फिल्ममेकर ने करिश्मा कपूर और करीना कपूर की मां बबीता की तारीफ की। उन्होंने कहा, “वह एक मां थीं, जो चाहती थीं कि उनकी बेटी एक टॉप स्टार बने और जो भी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हासिल करना चाहता है, मैं हमेशा उस व्यक्ति का समर्थन करता हूं।

अभिषेक बच्चन संग ब्रेकअप पर कही ये बात

सुनील दर्शन ने अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के ब्रेकअप पर भी बात की। जब फिल्ममेकर से पूछा गया कि लोगों को ऐसा लग रहा था कि अभिषेक और करिश्मा के बीच कोई केमिस्ट्री नहीं थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “केमिस्ट्री तो थी, आपको ‘हां मैंने भी प्यार किया’ देखनी चाहिए। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री उनके असल जिंदगी के रिश्ते से काफी मिलती-जुलती थी, मुझे ऐसा लगता है।”

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कुछ लोगों के लिए यह समझना मुश्किल होता है कि रिश्ते में विश्वास और भरोसा कितना महत्वपूर्ण होता है। कभी-कभी यह बहुत अच्छी तरह से संभाला जाता है और कभी-कभी यह ऑउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है। मुझे लगता था कि सब कुछ ठीक है, लेकिन जब बाहरी मुद्दे सामने आए, तो उन्होंने समस्याएं पैदा कीं और पूरे रिश्ते को बिगाड़ दिया।

संजय कपूर संग थी दुखद शादी

इसके बाद जब उनसे करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी को लेकर सवाल किया गया, तो सुनील दर्शन ने बताया कि करिश्मा और संजय कपूर की बहन बचपन से काफी अच्छे दोस्त थे। इसके आगे उन्होंने उनकी शादी को लेकर कहा कि ये शादी पहले दिन से ही एक दुखद शादी थी। सुनील बोले, “मुझे लगता है कि ये एक अचानक लिया गया फैसला था। मुझे लगा कि इस शादी का कुछ लेना-देना सितारों से है, फिल्मी सितारों से नहीं, बल्कि सितारों से। हां, ये वाकई बहुत दुखद था, क्योंकि वो एक अच्छी लड़की हैं।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “कुछ चीजें उसके भाग्य में थीं। यह उसकी लाइफ का एक बुरा मोड़ था और जब उसकी शादी उससे हुई, तो वह एक घरेलू पत्नी बनना चाहती थी। एक समय के बाद उसे लगा कि वह गुड़िया के घर के किसी किरदार की तरह हो गई है। वह उस तरह की नहीं थी, जो शनिवार की शाम को गोल्फ खेलने जाना चाहती हो, वह अपने परिवार के साथ घर में समय बिताना चाहती थी। वह एक घरेलू लड़की है, वह एक बहुत अच्छी लड़की है।”

LIVE: अर्जुन कपूर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, इब्राहिम अली खान स्टारर ‘सरजमीं’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए ये सितारे