कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ फेम सुमोना चक्रवर्ती एक बिकिनी लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर गोवा के एक पूल की है। पूल में सुमोना रेड बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। यह तस्वीर शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा है, ‘I’am mine. Before i’am anyone else’s.’ सुमोना ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की पत्नी मंजू की भूमिका निभाई थीं। अभी भी सुमोना कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के साथ जुड़ी हुई हैं। अभी सुमोना डॉ. मशहूर गुलाटी की बेटी सरला की भूमिका निभा रही हैं।
सुमोना ने जैसे ही अपने अकाउंट पर यह तस्वीर पोस्ट की। उनक फैन्स ने तस्वीर को लाइक करना और टिप्पणी करना शुरू कर दिया। इससे पहले सुमोना स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाते हुए नजर आईं थीं। उसकी तस्वीरें भी सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।
गौरतलब है कि इससे पहले यह खबर आई थी कि सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही शादी करने जा रही है। रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि सुमोना अपने बॉयफ्रेंड सम्राट मुखर्जी से शादी करने की योजना बना रही है। कहा जा रहा था कि 28 साल की सुमोना और 40 साल के सम्राट कुछ महीनों में एक-दूसरे के काफी नजदीक हैं। इससे पहले सुमोना के गौरव चोपड़ा और अभिनव शुक्ला से नजदीकियां भी सुर्खियों में रही थी। लेकिन सुमोना ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया। सुमोना ने कहा कि वह सम्राट से सिर्फ एक बार दुर्गा पूजा के दौरान ही मिली है। वह मेरा पारिवारिक दोस्त है लेकिन मैंने अभी तक शादी के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।
Read Also: कपिल शर्मा की Reel Life पत्नी सुमोना ने किया अपनी शादी के सच का खुलासा
नीचे देखिएं सुमोना की स्विट्जरलैंड की तस्वीरें-




