सलमान खान की ‘सुल्‍तान’ 6 जुलाई को रिलीज हो गई है। यह उनकी 69वीं फिल्‍म है। सलमान और उनके फैंस को फिल्‍म के ‘ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर’ रहने की उम्‍मीद है। वैसे सलमान अपने कॅरिअर में  6 ‘ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर’ फिल्‍में दे चुके हैं। लेकिन उनकी 29 फिल्‍में फ्लॉप भी रही हैं। पिछले कुछ सालों में सलमान की ज्‍यादातर फिल्‍में सुपरहिट रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं सलमान के फिल्‍मी करियर पर:

बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की परफॉर्मेंस का एनालिसिस:

कुल रिलीज – 68

सुपरहिट/ब्‍लॉकबस्‍टर्स – 14

हिट/सेमी – 14

एवरेज – 11

फ्लॉप – 29

(हिट + एवरेज) सक्‍सेस पर्सेंटेज – 57.35%

सलमान खान की ब्‍लॉकबस्‍टर/सुपरहिट फिल्‍में (सल्‍लू के करियर की सबसे बड़ी हिट्स):

(Data Source: bollymoviereviewz.com)

READ ALSO: शाहरुख और आमिर से कम रहा है सलमान का सक्‍सेस रेट, आमिर सबसे आगे

सलमान खान की हिट फिल्‍में:

(Data Source: bollymoviereviewz.com)

सलमान खान की औसत फिल्‍में:

(Data Source: bollymoviereviewz.com)

READ ALSO: Sultan Movie Review: सलमान खान की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ एक कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर है ये फिल्म

सलमान खान की फ्लॉप फिल्‍में:

(Data Source: bollymoviereviewz.com)