साइबर अपराध विशेषज्ञों के अनुसार औपचारिक रूप से रिलीज होने से पहले ही सलमान खान की फिल्म ‘‘सुल्तान’’ आनलाइन लीक हो गयी। साइबर अपराध विशेषज्ञों ने बताया कि वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मेंं से एक ‘‘सुल्तान’’ संभवत: कल आनलाइन लीक हो गयी। हालांकि अभी तक इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है। साइबर अपराध विशेषज्ञ रीतेश भाटिया ने पीटीआई से कहा कि अगर कोई अन्य देशों के प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करता है तो ‘‘सुल्तान’’ आनलाइन उपलब्ध है। लेकिन अगर यहां के प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग किया जाए तो यह उपलब्ध नहीं है। अगर कोई इसे आनलाइन देखना चाहे तो वेबसाइटों पर संदेश आता है कि सामग्री कापीराइट कानून के अनुसार हटा ली गयी है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आधिकारिक रिलीज के पहले ही फिल्में आनलाइन लीक हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई और जांच की जरूरत है तथा यह समय की मांग है। ‘‘सुल्तान’’ के निर्माता यशराज फिल्म्स ने हालांकि इस बात से इंकार किया कि यह आनलाइन लीक हो गयी है। भा