सलमान फैन्स का इंतजार खत्म फाइनली भाईजान की फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज गई है। ईद के ठीक एक दिन पहले रिलीज होने से इस फिल्म को छुट्टी का बड़ा फायदा जरूर मिलेगा। सलमान ने मंगलवार शाम अपनी फैमिली के साथ बेठकर ये फिल्म देखी। फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का हैं। सुल्तान को देशभर में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को ओपनिंग के साथ ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। वहीं पुणे के एक सिनेमा हॉल में तो एक दिन में फिल्म के 55 शो देखे जाएंगे। फिल्म रिलीज से पहले से ही एक बड़ी हिट लग रही थी। सभी गाने और डायलॉग्स लोगों की जबान पर थे।
स्पोर्ट्स को लेकर बनी सलमान की ये फिल्म कमीई के मामले में ‘भाग मिल्खा भाग’ के रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। बता दें कि इससे पहले स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बड़ी हिट रही थी। अब 6 जुलाई यानि आज के बाद ‘भाग मिल्खा भाग’ से ये टैग छिन सकता है। ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद सलमान को एक अलग और पिछले किरदारों से हटकर रोल में देखने के लिए लोगों में भारी क्रेज है। जो बड़ी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बदलने की पूरी उम्मीद है। शो की एडवांस बुकिंग से ही इसकी शानदार कलेक्शन की एक झलक मिलती है। सलमान की यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान की 10वीं फिल्म होगी। किसी भी एक्टर का ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा। वहीं अनुष्का के लिए भी ये फिल्म काफी फायदेमंद होगी
