लगभग हर फिल्म में शर्ट उतारने के लिए फेमस सलमान खान से ऐसा करवाने के लिए करनी पड़ती हैं मिन्नतें। जी हां सभी को लगता है कि सलमान यू हीं हर फिल्म में बॉडी दिखाने के लिए शर्ट उतार देते हैं। लेकिन बता दें कि ये सब वो अपनी मर्जी से नहीं करते। सुल्तान की डायरेक्टक अली अब्बास जाफर से इस बात को लेकर एक खुलासा किया है।
एक इंटरव्यू के दौरान जफर ने बताया, जब मैंने सलमान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो वो उन्होंने हर बात बड़ा ही पॉजिटिव रिएक्शन दिया। लेकिन उनका एक ही सवाल था, ये पहलवान क्या लंगोट में लड़ेगा। जब मैंने हां कहा तो वो चुप हो गए। उन्होंने कहा, सलमान बहुत ही शर्मीले स्वभाव के हैं। लोगों को लगता है कि उन्हें शर्ट उतारने के लिए राजी करना आसान बात है। लेकिन हमसे पूछिए उन्हें एक ऐसे सीन के लिए कितना मनाना पड़ता है।
जफर ने कहा, इस फिल्म में कहानी की डिमांड थी कि सलमान लंगोट पहनें। जो मिट्टी में कुश्ती करता है उसे तो लंगोट पहननी ही पड़ती है। मैंने कई दिनों तक सलमान से बात की तब जाकर वो ऐसे काम करने को तैयार हुए थे। केवल एक यही कॉस्ट्यूम था जिस पर सलमान ने ध्यान दिया था। वो इसकी लंबाई को लेकर कॉशियस रहते थे।उन्होंने बताया, सलमान को इस फिल्म के लिए तैयार करने के लिए जगदीश कालीरमन ने ट्रेनिंग दी थी। वो इंटरनेशनल एथलीट्स को ट्रेनिंग देते हैं। जब उन्होंने सलमान को समझाया तो उन्होंने दोबारा लंगोट पर सवाल खड़े नहीं किए।
Video: Sultan देखने के बाद सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे दर्शक
