Sui Dhaaga Box Office Collection Day 6: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’ ने 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी है। अनुष्का और वरुण के बीच की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। यही कारण है कि फिल्म की कमाई का आंकड़ा प्रतिदिन के हिसाब ऊपर चढ़ रहा है। फैमिली ड्रामा फिल्म होने के चलते लोग सुई धागा को बच्चों समेत देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।

फिल्म के कमाई के आंकड़ों को ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। तरण के ट्वीट के अनुसार, ‘सुई धागा’ को नेशनल हॉलीडे (2 अक्टूबर) का पूरा फायदा मिला और फिल्म की कमाई के नंबर पांच डिजिट में पहुंच गए हैं। फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 55 करोड़ रुपए का हो गया है। दिन के हिसाब से फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 8 करोड़ 30 लाख रुपए, शनिवार को 12 करोड़ 25 लाख रुपए, रविवार को 16 करोड़ 5 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने सोमवार को 7 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं मंगलवार को फिल्म 11 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल बिजनेस 55 करोड़ 35 लाख रुपए का हो गया है।

फिल्म की कहानी ममता और मौजी नाम के दो कैरेक्टर्स के आसपास घूमती है। फिल्म में वरुण ने मौजी और अनुष्का ने ममता का रोल अदा किया है। मौजी अपने स्वाभिमान को दांव में लगाकर नौकरी करता है। एक दिन ममता मौजी को नौकरी को छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने की सलाह देती है। ममता की सलाह पर मौजी नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस खोलने की तैयारी में जुट जाता है। फिल्म में ममता और मौजी के अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुई धागा’ को लगभग 2500 स्क्रीन्स पर 28 सितंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं।

पत्रकार बनना था हिना खान का सपना, एयर होस्टेस के लिए भी किया था आवेदन, जानें कोमलिका की खास बातें

https://www.jansatta.com/entertainment/