Sui Dhaaga Movie Review: हाल ही में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा’ सिनेमाघरों में आई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अनुष्का के पति विराट कोहली मे भी अनुष्का की फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की नई फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ ने उनका दिल चुरा लिया है।

विराट का कहना है कि उन्हें अनुष्का पर गर्व है। विराट ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने फिल्म देखी है और यह फिल्म रोलर-कोस्टर राइड की तरह है। फिल्म में अभिनेता वरुण धवन प्रमुख भूमिका में हैं। विराट ने ट्वीट कर कहा,’मैंने बीती रात दूसरी बार ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ देखी और मुझे यह पहली बार से कहीं ज्यादा अच्छी लगी। काफी भावुक उतार-चढ़ाव वाली फिल्म है और फिल्म में सभी ने शानदार काम किया है।’

विराट ने कहा कि फिल्म में वरुण और अनुष्का ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने आगे लिखा, “मौजी बेहतरीन था लेकिन ममता के किरदार ने मेरा दिल चुरा लिया। उनके किरदार से आपको प्यार हो जाएगा। अनुष्का तुम पर गर्व है। इस फिल्म को देखना नहीं भूलें, दोस्तो।” ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ शुक्रवार 28 सितंबर को रिलीज हुई है।

फिल्म में वरुण धवन एक दर्जी की भूमिका अदा कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा दर्जी मौजी की पत्नी (ममता) का किरदार निभा रही हैं। ममता काफी टैलेंटेज है वह इंब्राइडकी करना भी जानती है। ऐसे में पति पत्नी मिलकर अपने नए कल के लिए संघर्ष करने का निर्णय लेते हैं। इस बीच उनकी जिंदगी में कई तरह की दिक्कतें आती हैं। ऐसे में दोनों बिना हार माने अपने अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं फिल्म में दिखाया गया है।


https://www.jansatta.com/entertainment/