Sui Dhaaga – Made in India Movie Review: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘सुई-धागा’ कल यानी 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी है।(वरुण धवन) मौजी पत्नी (अनुष्का शर्मा) ममता संग अपने सपनों की दुनिया को सच करने निकल पड़ता है। ममता और मौजी दोनों की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई है। मौजी जहां काम करता है वह काम और जगह दोनों ममता को थोड़ी-अजीब लगती है। ऐसे में ममता मायूस हो जाती है। ममता मौजी को अपना खुद का कुछ करने के लिए कहती है। मौजी एक टैलेंटेड व्यक्ति है जिसके बाप-दादा कारीगरी जानते थे। ऐसे में मौजी और ममता दोनों मिलकर सिलाई का काम शुरू करते हैं। अपने काम को दोनों मिलकर कड़ी मेहनत के साथ करते हैं और सफल होते हैं। इस बीच उनके जीवन में कई तरह की दिक्कतें आती हैं। लेकिन मौजी ममता हर दिक्कत को हंसते-मुस्कुराते पार कर जाते हैं।
दिल को छू लेने वाली और गर्व से भरी अनुष्का और वरुण की ये फिल्म ‘सुई धागा’ शरत कटारिया द्वारा डायरेक्ट और मनीष शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म में वरुण का लुक बेहद आम है। वरुण के लुक को एक व्यक्ति (पेशे से दर्जी) को देख कर दिया गया। फिल्म ‘दम लगाके हइशा’ में कपड़ों की सिलाई करने वाले व्यक्ति को देख कर वरुण को ये गेटअप दिया गया।
डायरेक्टर शरत कटारिया की फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ में नूर नाम के टेलर ने गारमेंट्स मेकर के तौर पर काम किया। यही वह टेलर हैं जो कि वरुण के किरदार ‘मौजी’ के लुक की इंस्पिरेशन हैं।
डीएनए के मुताबिक, वरुण कहते हैं- नूर मेरे 3 महीने तक ट्रेनर बनकर रहे। उन्होंने इस किरदार को निभाने में मेरी बहुत मदद की। मैं उनकी हर बात मानता था। वह मुझे छोटी-छोटी बाते सिखाते। उन्होंने मुझे सिलने की कला सिखाई। साथ ही मुझे स्क्रीन पर असल का टेलर बनने में बहुत मदद की। ‘सुई धागा’ में जो भी दिख रहा है वह सब असल दिखाया गया है। ऐसे में ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया है। इसी के जरिए वह हमें बहुत प्यार दे रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि लोगों को मेरा लुक फिल्म में बहुत पसंद आया। इसका सारा क्रेडिट दर्शन को जाता है। वहीं नूर ने मेरे इस कैरेक्टर पर अपनी एक खास छाप छोड़ी है।’

