Sui Dhaaga Box Office Collection Prediction: ‘सुई धागा’ एक छोटे से गांव में रहने वाले मौजी और उसकी पत्नी ममता की कहानी है। वरुण फिल्म में एक दर्जी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अनुष्का मौजी की पत्नी की भूमिका में हैं। ममता (अनुष्का) एंब्राइटरी बहुत अच्छी करती है। ये दोनों किरदार फिल्म में खुद खड़े होने से लेकर आसमान छूने तक की कहानी बयां करते हैं। फिल्म का सब्जेक्ट अब तक आई फिल्मों से काफी हट कर है ऐसे में ट्रेड एनेलिस्ट का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं- ‘वरुण, अनुष्का और यशराज फिल्म्स मिलकर एक साथ सुई धागा लाए हैं। यह एक गजब का कॉम्बिनेशन है। वहीं फिल्म एक अच्छा मेसेज भी देती है। इस वक्त में ऐसी फिल्मों की जरूरत है। ऐसी देसी कहानियां बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मुझे लगता है फिल्म सुई धागा को 10 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन पहले दिन में कर लेना चाहिए।’ जौहर कहते हैं- एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट भारत-बांग्लादेश के मैच के होने से हो सकता है फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा फर्क पड़ सकता है। हालांकि माउथ वर्ड के चलते फिल्म का कलेक्शन पहले दिन कमाल कर सकता है।
बता दें, ‘सुई धागा’ को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। ‘सुई-धागा’ के गाने दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है।
