Sui Dhaaga Box Office Collection Day 13: वरुण धवन की ‘सुई धागा’ बॉक्सऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। रिलीज के 13 दिनों के बाद भी फिल्म मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी है। अनुष्का शर्मा और वरुण धवन के बीच की केमेस्ट्री जबरदस्त होने के कारण लोग फिल्म को देखे बिना नहीं रह पा रहे हैं। लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं और फिल्म की कमाई का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
‘सुई धागा’ ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 1 करोड़ 75 लाख रुपए, शनिवार को 3 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया था। रविवार को फिल्म ने 4 करोड़ 35 लाख रुपए का कारोबार किया था। सोमवार और मंगलवार को मिलाकर फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपए की कमाई की है। बुधवार को फिल्म 1-1.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 75 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। फिल्म के 13 वें दिन का कलेक्शन आने में थोड़ा इंतजार है।
फिल्म की कहानी सुई धागा मौजी और ममता नाम के दो कैरेक्टर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में वरुण धवन ने मौजी का रोल अदा किया है। अनुष्का शर्मा ने ममता का किरदार निभाया है। वरुण और अनुष्का ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान फूंक दी है। मौजी अपने मालिक के यहां अपना आत्म-सम्मान दांव पर लगाकर नौकरी करता है। एक दिन ममता मौजी को नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस शुरू करने की सलाह देती है। पत्नी की सलाह को मानकर मौजी नौकरी छोड़ देता है। खुद की कंपनी खोलने के लिए मौजी-ममता को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। तमाम मुश्किलों का सामना करने के बावजूद भी अंत में वे अपनी कंपनी सुई धागा-मेड इन इंडिया खोलने में सफल हो जाते हैं।
