Sui Dhaaga Box Office Collection Day 11: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुई धागा’ बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के कमाई के आंकड़ों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। बढ़ते हुए कमाई को आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म ने पहले वीकेंड में 62 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था जबकि दूसरे वीकेंड में सुई धागा 9 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 71 करोड़ 70 लाख रुपए हो गया है।

तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- ”सुई धागा ने दूसरे वीकेंड में कमाई के मामले में 74.86 प्रतिशत की ग्रोथ की है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि दूसरे वीकेंड में मध्य प्रदेश के सिनेमाघरों में स्ट्राइक थी।” दिन के हिसाब से बात करें तो फिल्म की कमाई में 8 वें दिन जबरदस्त गिरावट देखने को मिली हालांकि 9 वें और 10 वें दिन फिल्म की कमाई में सुधार हुआ।

Loveyatri Box Office Collection Day 4: आयुष और वरीना की ‘लवयात्री’ दर्शकों को नहीं भायी, इतने करोड़ हुई कमाई!

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के आंकड़ा साझा किए हैं।

बॉक्सऑफिस पर आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ‘सुई धागा’ ने दूसरे वीक के शुक्रवार को1 करोड़ 75 लाख रुपए, शनिवार को3 करोड़ 10 लाख रुपए और रविवार को फिल्म ने 4 करोड़ 35 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म के 11 वें दिन के कमाई के आंकड़े आने में थोड़ा इंतजार है।

सुई धागा बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

‘सुई धागा’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन ने मौजी का रोल अदा किया है तो वहीं अनुष्का ने उनकी पत्नी ममता की भूमिका निभाई है। फिल्म में बखूबी दिखाया गया है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार के कपल को अपने सपनों को पूरा करने के लिए किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। सुई धागा में भी ममता और मौजी मुश्किलों और मुसीबतों का सामना करने के बाद अपना सपना पूरा करने में सफल होते हैं।