वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की अप-कमिंग फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग चल रही है। इसके चलते वरुण और अनुष्का ने यूपी के गाजियाबाद में भी फिल्म की शूटिंग की। ‘सुई धागा’ की शूटिंग के वक्त वहां कई सारे लोग खड़े थे। इसके चलते अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुष्का रोडवेज बस की छत पर कई लोगों के साथ बैठी नजर आ रही हैं। शूटिंग गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर भी की गई। इस दौरान वरुण अनुष्का ने गाजियाबाद से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन से सफर भी किया।
इस बीच फिल्म की शूटिंग का कुछ भाग मोदीनगर और मुरादनगर में भी शूट किया गया। शूटिंग के वक्त कई लोगों ने अनुष्का को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल साइट पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में अनुष्का बस में चढ़ते हुए दिखाई देती हैं और जाकर लोगों के बीच बैठ जाती हैं। वहीं एक वीडियो में अनुष्का के आते ही वहां मौजूद लोग उन्हें देख विराट-विराट चिल्लाना शुरू कर देते हैं। दरअसल, कुछ युवक अनुष्का से मिलने की चाह रखते थे।
लेकिन क्रू मेंबर्स ने उन्हें अनुष्का से मिलने की इजाजत नहीं दी। लेकिन जब अनुष्का शूटिंग लोकेशन पर आईं, तो युवाओं ने उन्हें देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया ताकि अनुष्का उनकी तरफ देखें। इस बीच युवकों ने जोर-जोर से विराट का नाम भी लिया। बता दें, अनुष्का-वरुण की फिल्म ‘सुई धागा’ के सेट से अब तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। तस्वीरों में अनुष्का बहुत घरेलू किस्म की महिला का गेटअप लिए हुए हैं। वहीं वरुण भी साधारण व्यक्ति की तरह बुर्शट पहने नजर आ रहे हैं। फिल्म में वरुण एक दर्जी का किरदार निभा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BgsdiS6hmEn/?