शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सुहाना इन तस्वीरों में ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं। सुहाना अपने मम्मी-पापा के साथ दिल्ली में एक शादी अटेंड करने पहुंची थीं। एक तस्वीर में सुहाना अपने पापा शाहरुख खान के साथ भी नजर आ रही हैं। सुहाना ने तस्वीर में सी-ग्रीन कलर का लेहंगा पहना हुआ है। वहीं शाहरुख ब्लैक सूट पहने सोफे पर बैठे हैं। सुहाना शाहरुख के बगल में सोफे के हत्थे पर बैठी हैं।

पापा-बेटी की ये तस्वीर खान परिवार के फैंस को बहुत पसंद आ रही है। इसके अलावा सुहाना की एक और तस्वीर शेयर की जा ही है, जिसमें उन्होंने व्हाइट फ्लोरल लेहंगा पहना हुआ है। ये तस्वीर सोहेल खान की पत्नी और डिजाइनर सीमा खान ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है। दरअसल, सुहाना ने जो लेहंगा पहना है वह सोहेल की पत्नी सीमा ने ही डिजाइन किया है। सीमा ने सुहाना की ये तस्वीर शेयर करते हुए उसे कैप्शन भी दिया है। सीमा लिखती हैं, ‘सुहाना हमारे इस व्हाइट फ्लोरल लेहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनकी ये प्रिटी फ्लॉवर ज्वैलरी उन्हें कंप्लीट लुक दे रही है।’

बता दें, कुछ दिनों पहले सुहाना खान काले रंग की ड्रेस में नजर आई थीं। उनकी इस ड्रेस में जहां कुछ लोगों ने तारीफ की थी वहीं कुछ लोगों ने उन्हें इस ट्रोल करना शुरू कर दिया था। मां गौरी ने बेटी की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिस पर लोगों ने भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए थे। एक यूजर ने लिखा- सुहाना तुम्हें मुस्लिम कहलाने का अधिकार नहीं है। एक मुस्लिम लड़की को अपना शरीर हमेशा ढक कर रखना चाहिए। सुहाना बहुत जल्दी बड़ी होने की कोशिश कर रही है। थम जाओ बच्ची।

With daddy #suhanakhan

A post shared by Ahaan Panday & Suhana Khan (@____haansu____) on

#lastpost2k17 #happynewyear

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan8) on

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan8) on