फिल्म मेकर सुभाष घई का कहना है कि वह बॉलीवुड के ऐसे पहले फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान से काम के सिलसिले में सबसे पहले संपर्क किया था।
घई ने जाने-माने संगीतकार पंडित हृदयनाथ मंगेशकर के 78वें जन्मदिन पर रहमान को हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया।
घई ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, ‘मैं पहले रहमान को नहीं जानता था, लेकिन मैंने सुना था कि वह बहुत प्रतिभाशाली हैं। जिस वक्त मैंने उनका संगीत सुना, मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं पहला फिल्म निर्माता हूं, जिसने हिंदी फिल्मों के संगीत के लिए रहमान से संपर्क किया था।’
घई ने इस बात का भी खुलासा किया कि रहमान पहले हिंदी भाषा से ज्यादा परिचित नहीं थे। हालांकि, उनका मानना है कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती।
संगीत के प्रति रहमान की लगन के बारे में घई ने कहा, ‘फिल्म ‘ताल’ के संगीत के लिए रहमान ने 70 रातों तक काम किया था और साबित कर दिखाया कि वह बेहतरीन संगीतकार हैं। वह न केवल एक नामचीन हस्ती बल्कि एक भले इंसान भी हैं।’