दमदार आवाज और अपनी अलग डायलॉग डिलीवरी से पहचान बनाने वाले राजकुमार का जीवन काफी संघर्षभरा रहा। उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आया था। राजकुमार एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आ गए थे। राजकुमार को लेकर कई किस्से सामने आते हैं। उनका स्टाइल आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है। एक ऐसा ही किस्सा उनसे जुड़ा आपको बताएंगे कि आखिर क्यों राजकुमार पांच सितारा होटल में शराब पीने के बाद पैसे नहीं देते थे।
वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार ने राजकुमार से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। बलजीत बताते हैं, ‘चेतन आनंद के ऑफिस की वजह से मुझे हॉलीडे-इन पांच सितारा होटल में हेड सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी मिल गई थी। मेहमानों का आदर-सम्मान करना मेरी जिम्मेदारी थी। राजकुमार का परिवार वर्ली में रहता था, लेकिन जूहू में भी होटल के पास इन्होंने बंगला ले रखा था। ये ज्यादातर वहीं अकेले रहते थे। वो अपनी मर्सिडीज गाड़ी अकेले ही चलाते थे।’
जॉनी वॉकर पीने के शौकीन थे राजकुमार: बलजीत आगे बताते हैं, ‘उस वक्त दो ही बड़े होटल थे। वो रात को डेढ़ या दो बजे रात होटल आ जाते थे। 12 बजे हमारे होटल का बार बंद हो जाता था। लेकिन कॉफी शॉप विदेशी मेहमानों के लिए चलती रहती थी। वहां सिर्फ पासपोर्ट से ही कॉफी मिलती थी। राजकुमार को ‘जॉनी वॉकर’ पीने का बहुत शौंक था। मैं इनके लिए दो पेग मंगाता था। पैसे वो दे नहीं सकते थे क्योंकि वो भारतीय थे और विदेशी करेंसी में पेमेंट करनी होती थी।’
वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, ‘हमारा एक समझौता हो गया और वो जब भी आते थे तो मैं साइन कर देता था। बाद में अपने पीए को पैसे दे देते थे। जेब में पैसे रखने की आदत भी नहीं थी। उन्हें पैसे पूछना बिल्कुल अच्छा भी नहीं लगता था। महीने-डेढ़ महीने बाद उनका आदमी आकर पेमेंट कर जाता था।’ राजकुमार का एक और किस्सा जब वह अपनी बर्थडे पार्टी में प्राण का भेजा बुके देखकर भावुक हो गए थे।
प्राण का बुके देखकर भावुक हो गए थे राजकुमार: चेतन आनंद के घर हो रही पार्टी का एक वाकया है। राजकुमार के बर्थडे पर ये पार्टी आयोजित की गई थी। तो प्राण भी वहां पहुंच गए थे, लेकिन प्राण को पार्टी में आमंत्रित नहीं किया गया था। प्राण बाहर से ही चले जाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने एक बुके पार्टी में भेजा था और उसपर इमोशनल नोट भी लिखा हुआ था। उर्दू में लिखा ये नोट पढ़कर राजकुमार की आंखों से आंसू छलक उठे थे।
वहीदा रहमान के खाना पूछने पर दिया था ये जवाब: सलीम खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था कि एक बार राजकुमार वहीदा रहमान के घर खाने पर पहुंच गए थे। जब राजकुमार पहुंचे तो सब खाना खा रहे थे। वहीदा और अन्य लोगों ने उनसे खाने के लिए पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। बाद में वहीदा ने उनसे कहा, ‘आप खाना तो खाते हैं न?’ इसके जवाब में राजकुमार ने कहा, ‘जानी हम खाना तो खाते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कहीं भी, कुछ भी खा लें।’