Street Dancer 3d Trailer, Release Date: स्ट्रीट डांसर 3डी के एक्टर वरुण धवन के बारे में यही खबर है कि वह बहुत जल्द अपनी कॉलेज फ्रेंड के साथ शादी करने वाले हैं। पर हाल ही में वह डांसिंग रिएलिटी शो Dance+ पर मौजूद थे और उन्होंने अपनी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लिए कुछ ऐसा बोल दिया कि सभी चौंक गए। वरुण ने बताया कि श्रद्धा उनका क्रश हैं यानी पहला प्यार हैं। इसके बाद उन्होंने उनको गुलाब का फूल देकर प्रपोज भी किया।

आपको बता दें कि Dance+ के मंच पर श्रद्धा कपूर और वरुण धवन अपनी अपने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इसी बीच वह कहते हैं कि श्रद्धा मेरा क्रश थीं और इसके बाद वह उन्हें प्रपोज करने के लिए हाथ में गुलाब लिए स्टेज पर एक किनारे से दौड़ते हैं। वह स्किट करते हुए जैसे ही श्रद्धा के पास पहुंचते हैं उनके गुलाब की डंडी टूट जाती है। वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। हालांकि वरुण दूसरी बार कोशिश करते हैं और इस बार वह गुलाब देकर श्रद्धा को प्रपोज करने में सफल होते हैं। इसके बाद दोनों स्टार्स ने एक दूसरे को हग किया और वरुण ने श्रद्धा को किस किया। इन दोनों के लव कनेक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है।

एक्टर वरुण धवन के कन्फेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं कि, ‘इनको देखकर मुझे भी याद आया। कई साल पहले मुझे भी क्रश हुआ था श्रद्धा पर। वैसे ये बहुत से लोगों के लिए आरोही है, लेकिन मेरे लिए ये केवल श्रद्धा है। मैं काफी समय से आपको फूल देना चाह रहा था, हालांकि कभी दे नहीं पाया। लेकिन आज दूंगा’। इसके बाद वरुण ने श्रद्धा को गुलाब के फूल दिए और किस भी किया। वरुण और श्रद्धा रिएलिटी शो डांस प्लस के मंच पर अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांस 3D के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

 

 

View this post on Instagram

 

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 26-12-2019 at 15:57 IST