Tamilrockers Leaks Street Dancer 3D Full movie online to Download: वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगाता अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच फिल्म और इसके मेकर्स के लिए बुरी खबर है कि फिल्म को तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दी है। अब माना जा रहा है कि लीक की वजह से फिल्म निर्माता को बड़ा नुकसना उठाना पड़ सकता है। तमिल रॉकर्स ने फिल्म रिलीज के दूसरे दिन ही ये कारनामा कर दिखाया है। वैसे तो ये वेबसाइट कई फिल्मों के रिलीज के महज चंद घंटों में लीक करने के लिए कुख्यात है।
बता दें कि ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ भी ऑनलाइन लीक हो गई है। पिछले कुछ समय से तमिलरॉकर्स में फिल्में लीक होने की वजह से फिल्म के निर्माता काफी सेक्योरिटी रखते हैं, बावजूद इसके इस साइट पर फिल्में लीक हो ही जाती हैं। स्ट्रीट डांसर को इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने डेढ़ स्टार दिए थे। वहीं अन्य फिल्म समीक्षकों द्वारा खराब रेटिंग के बावजूद वरुण धवन , श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने फिल्म को लेकर लिखा था- वरुण का आकर्षित करते हैं। और ऐसा ही श्रद्धा भी करती हैं। नोरा भी हैं। वहीं डांस प्रेमियों के मामले में रेमो और प्रभुदेवा का अपना एक अलग स्थान है और यही सब फिल्म की ताकत हैं। यह एक डांस फिल्म है, इसलिए हर कोई इसके अंजाम को जानता है। यह फुली एंटरटेनिंग फिल्म है। फिल्म ने अब तक 39 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है।