Street Dancer 3D Movie Review, Rating, Box Office Collection, and Release Updates: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की मच अवेटेड फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी आज यानी 24 जनवरी को 3100 स्क्रींस पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक से भी सराहना मिल रही है और फिल्म के गाने तो पहले से ही फैंस के बीच पॉपुलर हो चुके हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिया है, तो वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की जमकर तारीफ भी की है।

स्ट्रीट डांसर 3डी की कहानी बॉलीवुड की पुरानी कुछ फिल्मों का कांबिनेशन नजर आती है। दरअसल फिल्म में सहज (वरुण धवन) लंदन में अपने परिवार के साथ रहते हैं उनका एक भाई है इंदर जो बेहतरी डांसर है लेकिन वो एक बड़ा डांस कंपटीशन चोट की वजह से हार जाता है और इस बात से सहज का दिल टूट जाता है, इसके बाद सहज भारत जाकर खूब पैसा इकठ्ठा करता है और लौटकर लंदन में बड़ा डांस स्टूडियो खोलता है। इसके बाद इंदर की टीम यानी स्ट्रीट डांसर्स एक बार फिर खड़ी होती है। लेकिन, लंदन की गलियों में उसका कॉम्पिटीशन एक पाकिस्तानी डांसर्स की टीम से होता है, जिसका नाम है रूल ब्रेकर्स और इस टीम की लीडर हैं इनायत (श्रद्धा कपूर)।

मूवी के पब्लिक रिव्यू से लेकर क्रिटिक और सोशल मीडिया रिएक्शन जानने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहिए…

Live Blog

Highlights

    17:42 (IST)24 Jan 2020
    निर्देशक रेमो डिसूज़ा की तीसरी डांसिंग फिल्म है 'स्ट्रीट डांसर 3D'

    निर्देशक रेमो की ये तीसरी डांसिंग फिल्म है, इससे पहले वो 'ABCD (Any Body Can Dance) और 'ABCD 2' पर्दे पर ला चुके हैं। दोनों ही फिल्में पर्दे पर सफल रही थीं ऐसे में 'स्ट्रीट डांसर 3D' से भी लोग काफी उम्मीद लगा रहे हैं।

    17:01 (IST)24 Jan 2020
    नोरा की हो रही है जमकर तारीफ...

    नोरा और श्रद्धा का डांस अच्छा लगा, किसी को सिर्फ नोरा के हिटिंग मूव्स और हॉटनेस पसंद आई तो किसी को फिल्म की कहानी अच्छी लगी। नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर के बीच कौन बेहतर है ये भी ऑडियंस बात करती नजर आई।

    16:10 (IST)24 Jan 2020
    टूटे दिल की कहानी है वरुण धवन की फिल्म

    सहज यानी वरुण धवन लंदन में अपने परिवार के साथ रहता है उनका एक भाई है इंदर जो बेहतरीन डांसर है लेकिन वो एक बड़ा डांस कंपटीशन चोट की वजह से हार जाता है और इस बात से सहज का दिल टूट जाता है, इसके बाद सहज भारत जाकर खूब पैसा इकठ्ठा करता है और लौटकर लंदन में बड़ा डांस स्टूडियो खोलता है।

    15:31 (IST)24 Jan 2020
    डायरेक्शन को लेकर उठ रहे हैं सवाल

    ट्विटर पहर इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कोई कहानी नहीं है। कई लोग तो अपने वन वर्ड रिव्यू में कह रहे हैं- एंटरटेनिंग। वरुण श्रद्धा का पेयर पसंद किया जा रहा है,डांस को लेकर भी खूब तारीफें हो रही हैं। लेकिन डायरेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि डायरेक्शन बहुत खराब है। 

    14:44 (IST)24 Jan 2020
    वरुण की मेहनत नजर आई

    फिल्म में वरुण धवन ने धमाकेदार डांस किया है। वरुण को देखकर साफ इस बात का पता चलता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत  की है।

    13:52 (IST)24 Jan 2020
    710 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया फिल्म को

    ट्रेड एनालिस्‍ट तरन आदर्श के मुताबिक इस फिल्‍म को पहले 670 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया था लेकिन बाद में इसे 710 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया।

    13:52 (IST)24 Jan 2020
    710 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया फिल्म को

    ट्रेड एनालिस्‍ट तरन आदर्श के मुताबिक इस फिल्‍म को पहले 670 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया था लेकिन बाद में इसे 710 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया।

    13:09 (IST)24 Jan 2020
    2020 की 'विनर' फिल्म हो सकती है Street Dancer 3D

    ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को लेकर कहा है- फिल्म डिलाइटफुल है। इस फिल्म का वनवर्ड करते हुए उन्होंने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। रेमो की भी खूब तारीफें की हैं। कहा गया है कि फिल्म में ड्रामा, इमोशन, म्यूजिकका कमाल का कॉम्बिनेशन है। वरुण, श्रद्धा, प्रभुदेवा बहुत बढिया हैं। ये फिल्म 2020 की विनर फिल्म हो सकती है।

    12:08 (IST)24 Jan 2020
    नोरा का जलवा कायम

    वरुण धवन की फिल्म को एवरेड डांस फिल्म कहा जा रहा है। यूजर्स फिल्म को 2.5 रेटिंग्स दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के अंदर भी रंग भरे पड़े हैं। डांस मूव्स भी अच्छे हैं। लेकिन ऐसे नहीं कि देखते ही रह जाओ। नोरा का जलवा कायम है।

    10:44 (IST)24 Jan 2020
    रेमो के डायरेक्शन को लोगों ने नहीं किया पसंद..

    वरुण धवन की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म में ढेर सारा ग्लेमर है, गाने हैं, मस्ती है। बस कहानी नहीं है। ट्विटर पहर इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कोई कहानी नहीं है। कई लोग तो अपने वन वर्ड रिव्यू में कह रहे हैं- एंटरटेनिंग। वरुण श्रद्धा का पेयर पसंद किया जा रहा है,डांस को लेकर भी खूब तारीफें हो रही हैं। लेकिन डायरेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि डायरेक्शन बहुत खराब है। 

    10:24 (IST)24 Jan 2020
    Street Dancer 3D: नोरा का डांस किया जा रहा पसंद

    वरुण के डांस के खूब तारीफें हो रही हैं। लेकिन कुछ लोग पूछ रहे हैं कि फिल्म में थ्रीडी क्या है? वहीं नोरा फतेही के डांस मूव्स की भी जमकर तारीफ हो रही है। नोरा का डांस सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 

    10:17 (IST)24 Jan 2020
    वरुण धवन और श्रद्धा ने जमकर किया फिल्म का प्रमोशन

    'स्ट्रीट डांसर' टीम के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्‍ली आए वरुण और श्रद्धा कपूर। इस दौरान दोनों ने टीम के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे और फिल्म के सफल होने की कामना भी की। दोनों ने बंगला साहिब में कुछ बिताया और मत्था टेकने के बाद दोनों सितारों ने गुरुद्वारे में सेवा भी की।

    09:38 (IST)24 Jan 2020
    वरुण की फिल्म के आगे कंगना का 'पंगा' भारी!

    इस फिल्म के गाने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और इंटरनेट पर छाए हुए हैं। गाने में तीनों स्टार्स वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का अंदाज बेहद शानदार और निराल है। फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन शायद केआरके (कमाल आर खान) को वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर पसंद नहीं आई। हालांकि उन्होंने कंगना की फिल्म पंगा की काफी तारीफें कीं।

    09:35 (IST)24 Jan 2020
    KRK ने दिया स्ट्रीट डांसर3D का रिव्यू, मिले इतने स्टार्स

    केआरके ने भी वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर का रिव्यू शेयर किया। अपने रिव्यू में केआरके बोले- लंदन बेस्ड इस फिल्म में वरुण धवन एक इंडियन डांसर बने हैं। वहीं श्रद्धा कपूर एक पाकिस्तानी डांसर बनी हैं। दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा नफरत करते हैं। दोनों के अलग ग्रुप हैं लेकिन काम एक ही है स्ट्रीट्स पर नाचना। इसलिए वो हमेशा साथ रहते हैं। केआरके के ट्वीट से छलकता है कि उन्हें ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

    09:14 (IST)24 Jan 2020
    फिल्म Street Dancer 3D में फैंस को क्या भाया..?

    किसी को नोरा और श्रद्धा का डांस अच्छा लगा, किसी को सिर्फ नोरा के हिटिंग मूव्स और हॉटनेस पसंद आई तो किसी को फिल्म की कहानी अच्छी लगी। नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर के बीच कौन बेहतर है ये भी ऑडियंस बात करती नजर आई।

    09:00 (IST)24 Jan 2020
    कंगना की पंगा के सामने वरुण धवन की फिल्म

    फिल्म रिलीज से पहले स्ट्रीट डांसर को देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की झड़ी लगा दी। 24 जनवरी को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर देश भर में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं कंगना रनौत की पंगा 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। माना जा रहा है कि स्ट्रीट डांसर नंबर ले जाएगी।

    08:33 (IST)24 Jan 2020
    क्या है कहानी: डांस मुकाबले पर आधारित है मूवी

    स्ट्रीट डांसर्स और रूल ब्रेकर्स दोनों के बीच मुकाबला डांस की गलियों से लेकर क्रिकेट के मैच तक चलता रहता है, लेकिन दोनों के बीच में एंट्री होती है, प्रभु देवा की और उसके बाद दोनों टीमों का अगला डांस कंपटीशन जीतने का मकसद ही बदल जाता हैं और वहीं से शरू होता है डांसिंग का असली खेल, फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का काम लाजवाब है दोनों ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है।

    08:32 (IST)24 Jan 2020
    नोरा फतेही हैं मूवी में मसाला मिक्स

    इन सबके बीच फिल्म का एक्स फेक्टर हैं नोरा फतेही, उनके ठुमके उनका डांस फिल्म में लाजवाब है और उन्होंने फिल्म में ग्लैमर का तड़का बराबर से जबरदस्त लगाया है। इसके अलावा प्रभू देवा का कल्ट सॉन्ग मुकाबला भी बड़े पर्दे पर देखने में शानदार लगता है।