Street Dancer 3D, New Song: बॉलावुड की नई डांसिंग सेंशन नोरा फतेही अपने आइटम नंबर्स के दम पर बॉलीवुड में अलग ही तबाही मचा रखी है। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में अब नोरा फतेही के डांस मूव्स के बिना पूरी नहीं होती हैं। हाल ही में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही स्टारर स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) का गाना (Garmi Song) गर्मी रिलीज हुआ है। इस गाने में नोरा फतेही के साथ वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं। ये गाना इतना बोल्ड और इंटेंस है कि गाने की शुरुआत में स्क्रीन पर चेतावनी लिखा दिखता है।
इस सॉन्ग में नोरा फतेही के डांस मूव्स ने हॉटनेस की सारी हदें पार कर दीं है। रेड ड्रैस में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और डांस फ्लोर पर आग लगाती नजर आ रही हैं। सॉन्ग अपने रिलीज के साथ ही कितान पॉपुलर हो गया है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि रिलीज के कुछ ही घंटों में इस सॉन्ग को तकरीबन 4.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।इस सॉन्ग में नोरा के अलावा वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं गाने के बोल हैं ‘गरमी’ सॉन्ग में नोरा बेहद हॉट नजर आ रही हैं इसके अलावा उन्होंने अपने डांस से भी सबका दिल जीत लिया है।
इस गाने को रैपर सिंगर बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। फिल्म में नोरा ना सिर्फ आइटम नंबर में नजर आ रही हैं, बल्कि स्ट्रीट डांसर 3डी में वो एक अहम रोल भी निभा रही हैं। इससे पहले नोरा ने मरजावां, बाटला हाउस, सत्यमेव जयते और भारत जैसी फिल्मों में अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया था। वहीं विक्की कौशल के साथ आया उनका म्यूजिक वीडियो बड़ा पछताओगे एक बड़ा हिट साबित हुआ था।
स्ट्रीट डांसर 3डी में डांसिंग गुरू प्रभूदेवा भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म को मशहूर कोरियोग्राफर रेमो ने डॉयरेक्ट किया है। इस फिल्म की बाकी स्टार कास्ट रेमो की डांस पर बनी पहली दो फिल्में ABCD और ABCD2 (Any body can dance) वाली ही है। ये फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होनी है।

