एक्ट्रेस नोरा फतेही का गाना ‘दिलबर-दिलबर’ चार्टबस्टर में अच्छी पोजिशन बनाए हुए है। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ये गाना हर तरफ काफी पॉपुलर हो गया है। वहीं अब नोरा फतेही एक और आइटम गाने पर अपनी कमर मटकाती नजर आ रही हैं। जी हां, नोरा फतेही के सुपरहिट सॉन्ग ‘दिलबर-दिलबर’ के बाद अब उनका ‘स्त्री’ फिल्म से एक गाना सामने आया है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव हैं।

इस हॉरर कॉमेडी के इस गाने में नोरा फतेही अपने डांस का जलवा दिखा रही हैं। गाने में नोरा के साथ राजकुमार राव और अपारशक्ति भी डां़स करते दिख रहे हैं। इस गाने को आस्था गिल ने अपनी आवाज दी है। आस्था के साथ गाने को सचिन संघवी, जिगर सराइया और दिव्य कुमार ने निभाया है। ‘कमरिया’ गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। बता दें, ये फिल्म सच्ची घटना के आधार पर बनाई गई है। फिल्म एक ऐसे गांव कस्बे की कहानी है जहां एक टेलर रहता है।

फिल्म में राजकुमार राव ही टेलर की भूमिका में हैं। उस टेलर को ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जो उससे साल में सिर्फ एक बार मिलने के लिए आती है, वह भी आधी रात में। फिल्म में राजुकमार राव, श्रद्धा कपूर और अपारशक्ति खुराना के अलावा पंकज त्रिपाठी, और अभिषेक बनर्जी भी हैं। फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश वीजान और राज एंड डीके ने किया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं अमर कौशल। बता दें, इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था कुछ वक्त बाद इसी फिल्म से श्रद्धा और राजकुमार का एक और गाना सामने आया था। गाने में दोनों स्टार्स काफी रंगबिरंगे कपड़े पहने नजर आ रहे थे।

https://www.jansatta.com/entertainment/