बॉलीवुड में इन दिनों सितारे शादी के बंधन में बंध रहे हैं। दीपिका-रणवीर, प्रियंका-निक जोनस के बाद अब स्त्री फिल्म के निर्माता दिनेश विजन भी अपनी गर्लफ्रेंड प्रमिता तंवर के संग 13 दिसंबर को शादी रचा ली है। दिनेश और प्रमिता की शादी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। शादी में शामिल होने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन, कृति सेनन और रवीना टंडन जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं।
ब्लैक कलर के सूट में सुशांत सिंह राजपूत काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं तो वहीं ब्लैक कलर के लहंगे में रवीना टंडन बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं दूसरी ओर कृति सेनन ने हाथ से कारीगरी वाली साड़ी पहनी हुई थी। दिनेश से शादी के एक दिन यानि 12 दिसंबर को इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक डिनर पार्टी का भी आयोजन किया था। पार्टी में वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, रवीना टंडन, स्त्री फिल्म डायरेक्टर अमर कौशिक समेत तमाम सितारों ने शिरकत की थी।
देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें-
कुछ दिन पहले बॉलीवुड हंगामा ने एक रिपोर्ट में निर्माता के दोस्त के हवाले से लिखा था, दिनेश अपनी शादी को बेहद सादगी से करना चाहते हैं। यहां तक कि 14 दिसंबर को होने वाले कॉकटेल रिसेप्शन में भी केवल करीबी दोस्त और परिवारजन ही शामिल होंगे। दिनेश इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘राब्ता’ का निर्देशन कर रहे हैं। वहीं ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि दिनेश ने अपकमिंग फिल्म गो गोवा गोन 2 के सह-निर्माता से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इसके अलावा वह दिलजीत दोसांझ और कृति स्टारर फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। इसके अलावा वह राजकुमार राव, मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना और बाला स्टारर फिल्म ‘मेड इन चाइना’ पर भी विचार कर रहे हैं।