स्टीवन स्पिलबर्ग की फिल्म ‘द बिग फ्रेंडली जायंट’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है। जिसमें अमिताभ बच्चन, परिणिती चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर ने आवाज दी है। यह फिल्म 1982 में बच्चों के लिए आई रोल्ड दाह्ल की किताब ‘द बिग फ्रेडली जायंट’ पर आधारित है।