बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए आज सबसे बड़ा दिन है। जी हां एक भाई के लिए सबसे बड़ा दिन उसकी छोटी बहन की शादी का दिन होता है।
आज सलमान की सबसे लाडली बहन अर्पिता खान की शादी हैदराबाद के आलीशान होटल फलकनुमा में होने जा रही है। सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।
#HappyMarriedLifeArpita Tweets
इस शादी में कई VIP और VVIPs को आमंत्रित किया गया है। अर्पिता खान की शादी के लिए पूरा खान परिवार के साथ-साथ सलमान के अच्छे और खास मित्र भी हैदराबाद पहुंच चुके है। अर्पिता खान की ‘सहेली’ अम्रीता अरोड़ा खान, ‘भाभी’ मलाइका अरोड़ा खान और सीमा खान सभी इस शादी को एंजॉय करने के लिए बेकरार हैं।
अर्पिता की शादी ठीक उसी तरह हो रही है जैसे किसी अप्सरा की शादी स्वर्ग में की जाती है। अर्पिता खान के दुल्हे राजा आयुष शर्मा हिमाचल के कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा के बेटे हैं। आयुष के दादा जाने माने कांग्रेस नेता सुखराम शर्मा थे। आयुष दिल्ली में रहते हैं और फैमिली बिजनेस संभालते हैं।