बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरूख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ मुंबई के मराठा मंदिर में अब नहीं दिखेगी।

जी हां, 20 सालों से चल रही फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का ऐतिहासिक सफ़र आज (19 फरवरी, 2015) अंतिम है।

आपको बता दें कि मराठा मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ 1009 हफ्तों का लंबा सफ़र तय करने के बाद ‘डीडीएलजे’ अब विदा ले रहा है।

DDLJ: राज और सिमरन की लव-स्टोरी को पूरे हुए 1000 हफ्ते 

अब इस मराठा मंदिर में राज और सिमरन नहीं दिखाई देंगे।

सूत्रों की मानें तो मराठा मंदिर के प्रबंध निदेशक मनोज देसाई ने ये दावा किया है कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ सिनेमा इतिहास की वो एकलौती फ़िल्म है जिसने ‘मुग़ल-ए-आज़म’ और ‘शोले’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को भी पछाड़ा है।

DDLJ के पूरे हुए 1000 हफ्ते, वीडियो में देखें अनदेखे सीन्स 

इस फिल्म को मराठा मंदिर के लोग के साथ-साथ राज-सिमरन के फैन्स भी बहुत मिस करेंगे। अब तो बस इस पिल्म को लोग छोटे पर्दे पर ही देख पाएंगे।