बिग बॉस के शो से सृष्टि रोड बाहर हो चुकी हैं। वे अपने एलिमिनेशन से बेहद हैरान है। वे उम्मीद कर रही थी कि शुरूआती हफ्तों में संघर्ष करने के बाद वे घर में काफी स्ट्रॉन्ग हो चुकी है और वे बिग बॉस के घर में और समय बिताना चाहती थी। यहां तक की जब सलमान ने घरवालों से एलिमिनेशन के बारे में पूछा था तो ज्यादातर लोगों ने जसलीन और मेघा का नाम लिया था। सृष्टि खुद अपना नाम सुनकर काफी हैरान थी और निराश भी हुईं।

अपने एलिमिनेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि मेरी रियल पर्सनैलिटी ही मेरे खिलाफ गई। मैं बिना वजह लड़ने, चीखने और ड्रामा करने में यकीन नहीं रखती। लेकिन अब बाहर आने के बाद अहसास हो रहा है कि शो में यही सब काम करता है। मैं अपने आसपास के लोगों के बारे में सोचती रही और यही व्यवहार मेरे खिलाफ चला गया।’

सृष्टि और रोहित की दोस्ती भी बिग बॉस के हाउस में काफी चर्चित रही। इस पर सृष्टि ने कहा ‘रोहित से रिश्ते को लेकर मैं बिल्कुल साफ थी। मैं उनके लिए एक दोस्त की तरह थी, लेकिन हो सकता है कि हमारे रिलेशनशिप को गलत समझा गया। वे जानते हैं कि मैं पहले से ही किसी के साथ कमिटेड हूं। इसके बावजूद अगर उन्होंने मेरे करीब आने की कोशिश की तो मैं कुछ भी नहीं कर सकती। जब मैं और रोहित बात करते थे तो साधारण बात होती थी। हालांकि लोगों ने बहुत ट्राई किया कि उसे एक अलग एंगल दें। जब लोगों को पता चला कि मैं इन बातों से बहुत प्रभावित होती हूं उसके बाद से सब बंद हो गया। जब हाउसमेट्स मुझे रोहित के नाम से चिढ़ाते थे तो मुझे मनीष के बारे में सोचकर चिंता होती थी। शुक्र है कि उन्हें मुझपर भरोसा है। मेरी करणवीर से ज्यादा अच्छी दोस्ती थी लेकिन चूंकि वे शादीशुदा थे तो किसी ने मुद्दा नहीं बनाया।’