बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी हाल ही में अपनी फैमिली के साथ लंच डेट पर गई थीं। वहीं जाह्नवी कपूर को भी इस दौरान देखा गया। मॉम श्रीदेवी और जाह्नवी इस दौरान बहुत खूबसूरत लग रहे थे। वहीं मां बेटी दोनों एक दूसरे को स्टाइल के मामले में कड़ी टक्कर देती नजर आईं। जहां 53 साल की श्रीदेवी का चार्म अभी तक बरकरार है वहीं बेटी जाह्नवी भी स्टाइल के मामले में अपनी मॉम से कम नहीं हैं। मौका था फैमिली गेट-टु-गेदर का जहां श्रीदेवी अपनी फैमिली के साथ लंच डेट पर एंज्वॉय करती दिखीं। इस दौरान श्रीदवी ने अपनी और फैमिली की कुछ तस्वीरें सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। अपनी फैमिली के साथ लंच डेट की इस तस्वीर में श्रीदेवी काफी खुश नजर आ रही थीं। वहीं उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी तस्वीरों में बहुत स्टनिंग लग रही हैं। इन तस्वीरों में जाह्नवी इतनी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं कि उनसे आंखें हट ही नहीं रहीं।
बता दें, जल्द ही अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करती नजर आएंगी। माना जा रहा है कि इस साल उन्हें फिल्म में काम करता हुआ देखा जा सकेगा। जाह्नवी कपूर सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी खूब है। हाल ही में अपनी मम्मी श्रीदेवी की फिल्म मॉम के प्रीमियर पर जाह्नवी कपूर मौजूद थीं। इस दौरान उन्हें खास अंदाज में देखा गया था। जाह्नवी को अपनी मॉम की फिल्म मॉम काफी पसंद आई थी।
हाल ही में खबर आई थी कि श्रीदेवी इस साल नवंबर में झलक दिखला जा का सीजन 10 होस्ट कर सकती हैं। इस शो में जूही चावला, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडिस जैसी बॉलीवुड डीवा जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं। एक सीजन के दौरान शाहिद कपूर भी जज की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं अब इस साल निर्माता मॉम स्टार को जज के तौर पर लाना चाहते हैं।