श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1976 में उन्होंने के. बालचंद्र की तमिल फिल्म ‘मोंदुरु मुदिचु’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। फिल्म में अभिनेता कमल हासन, श्रीदेवी और रजनीकांत थे। कमल हासन पहले से ही साउथ के सुपरस्टार थे, जबकि रजनीकांत श्रीदेवी की तरह ही न्यूकमर थे। हालांकि, इसके बावजूद श्रीदेवी को रजनीकांत से ज्यादा पैसे दिए गए थे। श्रीदेवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर करती हुई नजर आ रही हैं। श्रीदेवी के इस वीडियो को वीमियो डॉट कॉम द्वारा शेयर किया गया है।

श्रीदेवी तमिल रीमेक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो का हिस्सा बनी थीं। शो के होस्ट अभिनेता प्रकाश राज ने श्रीदेवी से उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल किए थे। शो के दौरान श्रीदेवी ने अपनी फीस का खुलासा किया था। श्रीदेवी ने बताया था कि तमिल फिल्म ‘मोंदुरु मुदिचु’ में अभिनय के लिए उन्हें 5000 हजार रुपए दिए गए थे, जबकि रजनीकांत को इस फिल्म के लिए केवल 2000 हजार रुपए ही मिले थे और कमल हसन को 30,000 रुपए दिए गए थे। वीडियो में श्रीदेवी ने कहा, “रजनीकांत को उनकी मां बेहद पसंद करती हैं और वह उनके लिए बेटे जैसे ही हैं।” वहीं, खुद के बारे में कहा कि मैं एक दयालु इंसान हूं, मैं किसी को मुसीबत में नहीं देख सकती। मैं सभी को खुश देखना चाहती हूं।

sridevi, sridevi funeral, shree devi, shree devi funeral, श्रीदेवी अंतिम संस्कार, sridevi body, sridevi death, shree devi death, shree devi funeral video, shree devi body, श्रीदेवी फ्यूनरल, श्रीदेवी, श्रीदेवी न्यूज़, shri devi, shri devi funeral, shri devi funeral video, sridevi kapoor, shree devi latest news, shree devi death news, shri devi death news

श्रीदेवी की अकस्मात मौत की खबर सुनने के बाद साउथ सुपरस्टार ने ट्वीट कर लिखा, “मैं अभी तक सदमे में हूं। मैंने अपने एक अजीज दोस्त को खो दिया तो वहीं बॉलीवुड जगत ने एक अच्छा कलाकार गंवा दिया। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।”

Actress Sridevi about Superstar Rajinikanth from Raj Ajay on Vimeo.

https://www.jansatta.com/entertainment/