बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी आखिरी बार पर्दे पर फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में नजर आई थीं। 2012 में रिलीज हुई यह फिल्म एक ऐसी साधारण महिला के बारे में थी जिसकी एक एनआरआई से शादी होती है और वह विदेश में जाकर रहने लगती है। हालांकि वह अपनी भारतीय संस्कारों और संस्कृतियों को नहीं भूल पाती है, इसके अलावा अंग्रेजी नहीं बोल पाने के चलते कई बार उसे लोगों के मजाक का पात्र भी बनना पड़ता है। आखिरकार वह खुद में बदलाव लाने की कोशिश करती है और अंग्रेजी सीख कर सभी को दिखा देती है कि वह भी किसी से कम नहीं है। अब वह जल्द ही फिल्म मॉम में नजर आएंगी। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म ‘मॉम’ तब से खबरों में बनी हुई है, जब से इसके नाम की घोषणा की गई थी। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और श्रीदेवी साथ नजर आएंगे। मोशन पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है कि मां का प्यार सीमाएं नहीं जानता। पोस्टर में आपको बैकग्राउंड से आती हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज सुनाई देगी। नवाज कहते है कि बदलते वक्त में भी नहीं बदलता उसका प्यार, बच्चों के लिए फूल सी वो दुश्मन के लिए तलवार, लक्ष्मी वो सरस्वती दुर्गा काली भी, उसी से घर में होती है होली, ईद, दीवाली भी। ममता के हैं दुनिया में कई नाम, मां कहो, मम्मा कहो, या कहो मॉम।

जी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल से पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 2 हजार 390 लोगों ने देखा है। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो इसे 14 जुलाई को रिलीज किए जाने की योजना है। वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा गया है कि रवि उदयवार निर्देशित और बोनी कपूर, सुनील मनचंदा, जी स्टूडियो के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म एक थ्रिलर है। वीडियो पर आए लोगों के कमेंट्स की मानें तो नवाज, श्रीदेवी और अक्षय खन्ना की इस जोड़ी को पसंद किया जा रहा है। यह पहली बार है कि इन तीनों सितारों को एक साथ पर्दे पर साथ में देखा जाएगा। अपने अभिनय के लिए मशहूर नवाज इससे पहले फिल्म रईस में पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आए थे।