आईफा में इस वर्ष भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए अभिनेत्री श्रीदेवी को नामांकित किया गया था लेकिन वह पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत नहीं कर सकीं। हालांकि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने उनके सम्मान में प्रस्तुति दी।‘इंग्लिश विंग्लिश’ की 52 वर्षीय अभिनेत्री की गैर-मौजूदगी की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि उनके सम्मान में दी जाने वाली प्रस्तुति योजना के अनुसार हुई और सोनाक्षी सिन्हा ने श्रीदेवी के ‘ताकी ताकी’, ‘हवा हवाई’ और ‘नैनों में सपना’ जैसे गानों पर नृत्य किया।