जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ में उनकी मां की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस शालिनी कपूर जाह्नवी को लेकर चिंता में हैं। शालिनी ने कहा- मेरी आइडल श्रीदेवी की असमय हुई मौत की खबर से मैं बहुत दुखी हूं। वह उनके द्वारा निभाए गए विभिन्न तरह के किरदारों और यादगार परफॉर्मेंसेज के लिए हमेशा याद की जाएंगी। मैं उनके परिवार के लोगों और उनके शुभचिंतकों के बारे में सोच रही हूं लेकिन मैं उनकी बेटियों को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं। मैं उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी की मां की भूमिका निभा रही हूं। मैंने उनके और उनकी बेटी के बीच प्यार के बारे में जाना है।
शालिनी ने कहा- श्रीदेवी और जाह्नवी के बीच प्यार को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनके लिए मेरे दिल बाहर आया जा रहा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मालूम हो कि शनिवार देर रात श्रीदेवी का निधन हो गया था। तब वह सोनम कपूर के भाई की शादी में शरीक होने दुबई में थीं। अब तक यह माना जा रहा था कि श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने के चलते हुई लेकिन उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि श्रीदेवी ने उनकी मौत से पहले शराब पी थी जिसके बाद वह बाथरूम में बेहोश होकर बाथटब में गिर पड़ीं। नई खबरों के मुताबिक श्री की मौत बाथ टब में डूबने के चलते हुई।
जहां तक बात जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘धड़क’ की है तो आपको बता दें कि शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही यह मूवी सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक होगी। फिल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 20 जुलाई तय की गई है। फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है।
श्रीदेवी से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें