बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी ने मात्र 4 साल की उम्र से एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग भाषाओं में करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक्टर जितेंद्र के साथ करीब 18 फिल्मों में काम किया। इस जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते थे। 25 फरवरी को इन दोनों की सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला को रिलीज हुए 35 साल पूरे हुए हैं। उसी दिन एक्ट्रेस के निधन की सूचना सबको दी गई। श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके जितेंद्र उन्हें याद करते हुए काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा वह काफी अलग थीं। उनके अंदर एक अलग सा उत्साह रहता था। वह काम के लिए काफी डेडिकेटेड थीं।

जितेंद्र ने श्रीदेवी के साथ हिम्मतवाला, तोहफा, औलाद, सुहागन जैसी की हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्म हिम्मतवाला के दौरान की कुछ यादों का जिक्र एक इंटरव्यू में किया। इस दौरान वह काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने कहा, ‘हिम्मतवाला हम दोनों के करियर का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट थी। उस समय उनकी पहली हिंदी फिल्म सोलवां सावन बुरी तरह फेल हो गई थी। वह चाहती थीं कि उनकी अगली फिल्म हिट हो जाए। वहीं मैं अपनी फिल्म दीदार-ए-यार के फेलियर से जूझ रहा था। मेरी पूरी कमाई उसमें लग चुकी थी। और हिम्मतवाला तभी शुरू हुई थी। इसलिए हम दोनों के लिए जरूरी था कि यह फिल्म चल जाए। यह हमारे करियर के लिए बेहद जरूरी था और भगवान की कृपा से ऐसा ही हुआ। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। मैं दीदार-ए-यार की असफलता की वजह से काफी डिप्रेशन में था। वह मुझे काफी सपोर्ट किया करती थी कि मैं ये सब भूल जाऊं। सिर्फ उनके सपोर्ट की वजह से ही मेरे चेहरे पर ये सब नजर नहीं आता था’।

श्रीदेवी से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

PHOTOS: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए फैंस ने लगाई लंबी लाइन, उमड़ा सितारों का हुजूम

इसके साथ ही जितेंद्र ने फिल्म के हिट गानों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे जैसा कोरियोग्राफर बताते थे मैं बस वैसा ही करता था लेकिन वह एक अच्छी डांसर थीं। जैसे ही उन्हें डांस असिस्टेंड डांस स्टेप बताते थे वह डांस करने के लिए तैयार हो जाती थीं, लेकिन मुझे थोड़ा समय लगता था। वह मुझे असिस्टेंट के साथ प्रेक्टिस करने ही नहीं देती थीं। वह मेरे साथ तब तक प्रेक्टिस करती जब तक मैं पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता था। यही उनकी खासियत थी। वह एक बहुत अच्छी इंसान थीं। इस फिल्म के कई गाने काफी हिट रहे’।