श्रीदेवी के परिवार ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर दुख की घड़ी में मीडिया के सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा है। आधिकारिक स्टेटमेंट के अनुसार, ‘खुशी, जान्हवी, बोनी कपूर के साथ संपूर्ण कपूर परिवार और अयप्पन परिवार इस भावुक समय में मीडिया की संवेदना और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हैं।’ इस पत्र के अनुसार, ‘श्रीदेवी की शोक सभा बुधवार को मुंबई के अंधेरी में सुबह 9:30 बजे से शुरु होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं श्रीदेवी की अन्तिम यात्रा बुधवार को मुंबई के विले पार्ले से शाम 3:30 बजे शुरु होगी।’
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के मंगलवार रात 10 बजे तक भारत पहुंचने की उम्मीद है। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट में लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत की जांच मंगलवार को बंद कर दी है। इसके बाद मंगलवार को ही दुबई पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने श्रीदेवी के शव को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया है, जिसके आज रात 10 बजे तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।
बता दें कि शनिवार को श्रीदेवी की अपने होटल के बाथरुम में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि श्रीदेवी अचेत होकर बाथटब में गिरी और फिर उसमें डुबने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद यह मामला कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए दुबई पब्लिक प्रोसिक्यूशन को सौंप दिया गया था। अब दुबई पुलिस ने मामले की जांच बंद कर दी है और पब्लिक प्रोसिक्यूशन ने श्रीदेवी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।