बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के अकस्मात निधन से पूरे कपूर परिवार के साथ ही उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। वहीं, अभिनेत्री के अंकल वेणु गोपाल रेड्डी ने एक तेलुगु टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में चौंका देने वाला खुलासा किया है। रेड्डी ने बोनी कपूर पर प्रॉपर्टी बेचने का आरोप लगाया है। रेड्डी के आरोपों का जवाब देते हुए श्रीदेवी के जीजा संजय रामास्वामी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वेणुगोपाल के अनुसार, श्रीदेवी भले ही पूरी दुनिया के सामने मुस्कुराती रहती थीं, लेकिन वह अंदर से काफी परेशान थीं। इसी परेशानी और तकलीफ को लेकर वह इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गईं।
रेड्डी के अनुसार, बोनी कपूर की कुछ फिल्में न चलने के कारण उनका काफी पैसा डूब गया और वह घाटे में चले गए। घाटे की भरपाई करने के लिए बोनी कपूर ने श्रीदेवी की कई प्रॉपर्टी भी बेच दी। इस वजह से श्रीदेवी काफी परेशान चल रही थीं। चेन्नई में श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में संजय रामास्वामी ने मीडिया से बातचीत में रेड्डी के द्वारा कही गईं बातों को खारिज कर दिया। संजय ने कहा, ”मैंने लता से 28 साल पहले शादी की थी और इस दौरान मैंने कभी भी वेणुगोपाल का नाम नहीं सुना। इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार ने चुप रहने का फैसला लिया है। वेणुगोपाल की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। पूरा परिवार बोनी कपूर के साथ है। श्रीदेवी हमारे परिवार के लिए एक प्रेरणा थीं और हम उनसे बेहद प्यार करते हैं।”
चेन्नई में श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित की गई प्रार्थना सभा में बेटी जाह्ववी कपूर और खुशी कपूर भी शामिल हुईं। इसके साथ ही तमिल इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग भी प्रार्थना सभा में शरीक हुए थे। तमिल कलाकारों की बात करें तो इनमें सुरिया, प्रभु देवा, ज्योतिका और राधिका समेत कई स्टार मौजूद थे। बता दें कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथ टब में गिरने से श्रीदेवी का निधन हो गया।