बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार को 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी दुबई स्थित एक होटल के अपने कमरे में  बेसुध पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें तुरंत राशिद अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल श्रीदेवी का शव दुबई के ही एक शवगृह में रखा हुआ है जिसे क्लीयरेंस मिलना अभी बाकी है। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में होगा। श्रीदेवी का पूरा परिवार दुबई से उनके शव को भारत पहुंचने की प्रतिक्षा कर रहा है। अभिनेत्री की मौत को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन दुबई पुलिस पूरी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव को भारत भेजने की बात कह रही है।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने श्रीदेवी के परिवार को आश्वासन दिया है कि दुबई पुलिस सामान्य प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही है और शव को रिलीज करने में कोई देरी नहीं की जा रही। परिवार को शव सौंपने से पहले दुबई पुलिस 100 प्रतिशत निश्चिंत होना चाहती है कि यह मौत केवल एक दुर्घटना के कारण हुई है। खलीज टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पुलिस जांच प्रक्रिया के तहत श्री देवी के पति बोनी कपूर ने केवल रविवार सुबह अपना बयान दर्ज करवाया था।

रिपोर्ट में दावा है कि पुलिस और बोनी कपूर के बीच केवल उस समय बातचीत हुई थी जब श्रीदेवी की बॉडी होटल से बरामद की गई थी। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बोनी कपूर को इस मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दुबई पुलिस ने नहीं बुलाया था। पुलिस ने बोनी कपूर से कोई पूछताछ नहीं की है। दुबई पुलिस के एक सूत्र के मुताबिक खलीज टाइम्स ने दावा किया है कि मीडिया में आ रही यह बातें निराधार हैं कि घंटों दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से पूछताछ की है। इस मामले में खलीज टाइम्स ने रिपोर्ट की पुष्टि भी की है।