श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हाल ही में दुबई ट्रिप में बिजी थीं। जाह्नवी और बहन खुशी कल यानी सोमवार की रात ही वापस मुंबई आई हैं। जाह्नवी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरों को लेकर हाईलाइट रहती हैं। जाह्नवी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। इस बार जाह्नवी अपने सिंपल सूट लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जाह्नवी ने तस्वीरों में व्हाइट कलर का लॉन्ग कुर्ता और सलवार पहनी हुई है। वहीं उन्होंने गुलाबी रंग का बांधनी दुपट्टा और ऑफ व्हाइट बैग हाथ में लिया हुआ है।

खबर है कि जल्द ही जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। जाह्नवी दिखने में काफी सिंपल हैं इसलिए अपनी सादगी से अब तक वह लाखों दिल जीत चुकी हैं। वहीं सोशल मीडिया में उन्हें इतने लोग फॉलो करते हैं कि अब ऑलरेडी वह स्टार बन चुकी हैं।

#jhanvikapoor steals our heart with her traditional look. #beautiful #nice #traditionaloutfit #traditional #lovely #white #pretty #cuteness #smile #bollywood #instabollywood #bollywoodlove #bollywoodupdates #MovieTalkies

A post shared by Movie Talkies (@movietalkies) on

पिछले दिनों जाह्नवी ब्राइट ‘टाय एंड डाय’ कुर्ते में नजर आईं थीं। वहीं उन्होंने कुर्ते के साथ व्हाइट प्लाजो पहना हुआ था। इस दौरान जाह्नवी काफी फ्रेश और पिंकिश नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने साथ में व्हाइट कलर का हैंड बैग भी कैरी किया हुआ है। उनकी ये तस्वीरें भी उनके फैंस को खूब पसंद आई थीं। जल्द ही जाह्नवी मराठी फिल्म सैराट की रिमेक में नजर आने वाली हैं। खबर है कि जाह्नवी ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म ‘सैराट’ के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सैराट’ के रीमेक से उनकी बॉलीवुड में एंट्री लगभग तय है।