बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार खबरें आती रही हैं और धीरे-धीरे अब उनके बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी धुंध छंटती जा रही है। उधर उनकी छोटी बहन खुशी भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट किए जाने को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने रेड कलर की ड्रेस में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्क की, जिसमें वह 90 के दशक में धूम मचा चुकीं अपनी मां श्रीदेवी के ही अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीर को देख कर आप कहीं ना कहीं यह भी कयास लगा सकते हैं कि श्रीदेवी के बाद जाह्नवी की बॉलीवुड में एंट्री के बाद वह वक्त दूर नहीं है जब खुशी भी मॉडलिंग या एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रख सकती हैं।

बता दें कि हाल ही में यह साफ हो गया है कि खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि फिल्म का नाम क्या होगा। मालूम हो कि जाह्नवी 6 मार्च को 20 साल की हो गईं और जान्हवी की बहन खुशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कुछ हद तक अपनी मां श्रीदेवी की ही तरह नजर आने वाली जाह्नवी टैलेंट, लुक्स और अदाओं के मामले में सबको पीछे छोड़ देंगी, ऐसा कई फिल्मकारों का मानना है। एक इंटरव्यू में बॉनी कपूर ने जाह्नवी के बॉलीवुड में शुरूआत करने पर अपनी बात कही। बॉनी कपूर ने कहा कि जाह्नवी करण जौहर की देखरेख में बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत करेंगी। करण इससे पहले वरुण धवन और आलिया भट्ट को भी लॉन्च कर चुके हैं।

बॉनी के इस इंटरव्यू से पहले ही जाह्ववी के बॉलीवुड में शुरुआत करने को लेकर कई तरह की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इसस पहले खबर थी की जाह्मवी शुद्धी से शुरूआत करेंगी। इसके बाद खबर आई कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर से जाह्मवी शुरूआत कर सकती है। बॉनी ने मीडिया बात करते हुए बताया कि, “हां, करण ने हमसे जाह्नवी के लिए फिल्म बनाने पर बात की है और हमने इस संबंध में अपनी सहमति भी दे दी है। लेकिन हम ठीक से नहीं जानते ये कौन सी फिल्म होगी।” चूंकि करण ने कुछ दिन पहले ही मराठी फिल्म सैरात के अधिकार खरीदे हैं इसलिए ये माना जा रहा है कि हो सकता है जाह्मवी को करण इसी फिल्म से लॉन्च करें।