बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया में खूब शेयर की जाती हैं। जाह्नवी के फैंस उन्हें उनके यूनिक स्टाइल के लिए बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में जाह्नवी की कुछ नई तस्वीरें सोशल साइट इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जाह्नवी के पैर में चोट लगने की वजह से उन्होंने अपने घुटने में बैंडेड जैसा कुछ लगा रखा है।
वायरल हो रही इन तस्वीरों में वह एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही हैं। वहीं वह अपनी गाड़ी की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं। उनके हाथ में इस दौरान एक फूड पैकेट है। वहीं तस्वीकों में हमेशा की तरह जाह्नवी काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। 19 साल की जाह्नवी अपने बेस्ट लुक करे चलते काफी पसंद की जा रही हैं।
वहीं वह जल्द बॉलीवुड में भी अपना कदम रखने जा रही हैं। अपनी पहली फिल्म करने से पहले ही जाह्ननी काफी फेमस हो चुकी हैं। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जाह्नवी ने इस दौरान होल नेक स्पोट्सब्रा, ग्रे शॉर्ट्स और रेड स्निक्रस पहने हुए थे जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रही थीं। वहीं उससे एक दिन पहले जाह्नवी मॉम श्रीदेवी के बर्थडे पार्टी पर पहुंची थीं।इस दौरान वह पार्टी में हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में नजर आईं।
#jhanvikapoor #boneykapoor #khushikapoor #janhvikapoor #sridevi
A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor_) on
इससे पहले एक्ट्रेस श्रीदेवी हाल ही में अपनी फैमिली के साथ लंच डेट पर गई थीं। वहीं जाह्नवी कपूर को भी इस दौरान देखा गया। मॉम श्रीदेवी और जाह्नवी इस दौरान बहुत खूबसूरत लग रहे थे। वहीं मां बेटी दोनों एक दूसरे को स्टाइल के मामले में कड़ी टक्कर देती नजर आईं। जहां 53 साल की श्रीदेवी का चार्म अभी तक बरकरार है वहीं बेटी जाह्नवी भी स्टाइल के मामले में अपनी मॉम से कम नहीं हैं। मौका था फैमिली गेट-टु-गेदर का जहां श्रीदेवी अपनी फैमिली के साथ लंच डेट पर एंज्वॉय करती दिखीं। इस दौरान श्रीदवी ने अपनी और फैमिली की कुछ तस्वीरें सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। अपनी फैमिली के साथ लंच डेट की इस तस्वीर में श्रीदेवी काफी खुश नजर आ रही थीं। वहीं उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी तस्वीरों में बहुत स्टनिंग लग रही हैं। इन तस्वीरों में जाह्नवी इतनी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं कि उनसे आंखें हट ही नहीं रहीं।
A post shared by A Fashionista’s Diary (@afashionistasdiaries) on