BIGG BOSS 12: बिग बॉस के आखिरी दो एपिसोड में रोहित सुंचाती और मेघा धड़े आपस में जमकर बहस करते हुए नजर आए। अब प्रोमो टीजर से पता लगता है कि बिग बॉस में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए नया तरीका खोजा है। दरअसल आने वाले एक एपिसोड में बिग बॉस के घर के सदस्य अपनी निजी जिंदगी से जुड़े तमाम पहलुओं पर बात करेंगे। ऐसे में श्रीसंत ने अपने लाइफ के सबसे विवादित मुद्दे हरभजन सिंह के थप्पड़ पर चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही श्रीसंत ने उस पूरे वाकये को भी साझा किया है।
दरअसल सुरभि राणा श्रीसंत से इस घटना के बारे में बात करती है। जिसके बाद हरभजन सिंह और उनके बीच होने वाले पूरे मामले को श्रीसंत विस्तार से बताते हैं। वीडियो में श्रीसंत थप्पड़ मारने की इस पूरी घटना को एक्ट कर बताते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेघा धड़े ने दीपक ठाकुर पर चप्पल फेंका तो दोनों घरवालों के बीच खूब गरमा-गर्मी देखने को मिली। दीपक कैमरे में मेघा की ओर अंगुली कर कहते हैं कि देखिए ये है इनका चाल-चलन। जिसके बाद मेघा दीपक पर इतना भड़क जाती हैं कि वह उनपर थूकने लगती हैं।
https://www.instagram.com/p/Bqc7ngNlhaV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
प्रोमो वीडियो को देखने के बाद से दर्शक काफी उत्साहित हैं। मंगलवार को बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टनसी टास्क दिया था। जिसके लिए सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया था। करणवीर ने रोहित को ब्लू की बजाए रेड टीम की ओर से खेलने की सलाह दी थी। रोहित की वजह से इस टास्क को रेड टीम जीत गई थी। 21 नवंबर को रोमिल,करणवीर और सोमी को कालकोठरी की सजा नहीं मिली है। हालांकि हैप्पी क्लब के सदस्यों रोमिल और सुरभि के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली।
