BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 में श्रीसंत का गुस्से के अलावा इमोशनल साइड भी देखने को मिल चुकी है। शो में श्रीसंत और सुरभि राणा के बीच अक्सर तकरार देखने मिलती है। बीते सप्ताह घरवालों ने सुरभि, श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ को काल कोठरी के पात्रों के तौर पर चुना था। आपसी मतभेद होने के कारण जेल में सुरभि श्रीसंत को परेशान करते हुए नजर आई थीं तो वहीं श्रीसंत सुरभि की हरकतों से परेशान होकर इस बात का खुलासा कर देते हैं कि शो में रहने के लिए उन्हें कितनी फीस मिल रही है? श्रीसंत की इस हरकत से नाराज सलमान खान से वीकेंड का वॉर में उनकी क्लास भी लगाई।

दरअसल सुरभि कहती हैं कि जेल में वह सभी लोग हैं जो उन्हें चाहिए थे। इसके बाद वह श्रीसंत पर तंज कसते हुए कहती हैं, बेबसी की आलम कुछ यूं हुआ कि हम चाह कर भी कुछ न कर सके। इसके बाद गुस्से में श्रीसंत ने बिग बॉस से कहा था, ”आप मुझे 2.5 करोड़ रुपए इसके लिए दे रहे हैं।” इसके बाद श्रीसंत ने फिर से घर छोड़ने की बात कही। वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान ने श्रीसंत की फीस वाली बात को लेकर कहा, ”मैं हैरत में हूं कि ऐसे कैसे कोई बोल सकता है। उम्मीद करता हूं कि श्रीसंत को इस बात जल्द एहसास हो कि वह कभी-कभी क्या बोल जाते हैं।” बिग बॉस शो का एक कानूनी नियम भी है कि कोई भी प्रतिभागी शो में मिलने वाली फीस का सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं कर सकता है।

बता दें कि रविवार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने बताया कि सौरभ को सबसे कम वोट मिले हैं। जिसके कारण सौरभ को घर से बाहर आना पड़ा। श्रीसंत ने सुरभि राणा पर बाथरुम में स्मोकिंग करने का आरोप लगाया था। इसी आरोप के तहत घरवालों ने उन्हें काल-कोठरी की सजा के पात्र के रूप में चुना था। सलमान खान से सुरभि को दोषमुक्त करार दिया। सलमान खान ने यह भी कहा कि श्रीसंत को टास्क में भाग न लेने के लिए बीच शो से बाहर निकाला जा सकता है। बता दें कि आज यानी सोमवार के एपिसोड में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद घरवालों के बीच खलबली मचेगी।

PHOTOS: हवा में झूमते नजर आईं ‘नागिन’ की बेला, देखें सुरभि ज्योति की शानदार तस्वीरें

https://www.jansatta.com/entertainment/