Sreenivasan Health News: एक्टर, स्क्रिप्टराइटर और डायरेक्टर श्रीनिवासन को सांस लेने में तकलीफ के कारण Ernakulam मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटल के सोर्स ने बताया है कि मंगलवार सुबह से श्रीनिवासन की स्थिति बेहद नाजुक हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीनिवासन को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है, लेकिन वह अभी खतरे से बाहर हैं। श्रीनिवासन की तबीयत उस वक्त खराब हुई थी, जब वह एक प्राइवेट स्टूडियो में मौजूद थे। उस दौरान श्रीनिवासन को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते आनन-फानन में भर्ती कराया गया था।
श्रीनिवासन के हालत बिगड़ने की खबरों के सामने आने के बाद उनके फैन्स सोशल मीडिया पर जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फैन्स के अलावा कई स्टार्स ने भी डायरेक्टर के लिए स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की है।

Highlights
डायरेक्टर श्रीनिवासन ने कई सालों के बाद NjanPrakashan फिल्म में एक्टर सत्यन के साथ काम किया था। उस दौरान निर्देशक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
श्रीनिवासन कक्कनंउ स्थित एक प्राइवेट स्टूडियो में रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सांस लेने में समस्या आने लगी। उन्हें तत्काल नजदीकी पलारिवत्तोम बायपास अस्पताल में ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीनिवासन को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है, लेकिन अभी उनकी हालत खतरे से बाहर हैं।
श्रीनिवासन ने मलयालम फिल्म जगत में स्क्रिप्ट राइटर के रूप में अपना नाम कमाया है। श्रीनिवासन को बतौर एक्टर आखिरी बार Sathyan Anthikad की फिल्म 'Njan Prakashan' में देखा गया था।
बीते साल भी 61 साल के डायरेक्टर श्रीनिवासन को एक सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल गई थीं। जिसके बाद एक्टर के बेटे ने फेसबुक पर सफाई देते हुए लिखा था,''मेरे पिता को ब्लड शुगर लेवल की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टर्स का कहना है कि उन्हें आज रात के लिए अस्पताल में रोका जाएगा, कल उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मैं लोगों ने कहना चाहता हूं कि बेबुनियाद बातों को न फैलाएं। सभी का शुक्रिया।''